2022 से इन राशि वालों पर लगने जा रही है साढ़े साती, जानें नुकसान और फायदा

शनि के राशि बदलते ही मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी. चलिए जानते हैं साल 2022 से किन राशियों पर साढ़े साती की शुरुआत होने जा रही है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
fx

2022 से इन राशि वालों पर लगने जा रही है साढ़े साती( Photo Credit : प्रभासाक्षी )

हर व्यक्ति को अपने जीवनकाल में एक बार शनि की साढ़े साती का सामना करना ही पड़ता है. शनि की साढ़े साती से लगभग हर कोई बचता है. लेकिन साढ़े साती कभी अच्छी होती हैं तो कभी बुरी. इसमें इंसान को सोच समज कर काम करना चाहिए. भगवान की पूजा पाठ करनी चाहिए. अब किसी व्यक्ति के लिए शनि की ये महादशा कैसी होगी, ये तो उसकी जन्म कुंडली पर निर्भर करता है. बता दें कि ढाई साल बाद 2022 में शनि अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. शनि के राशि बदलते ही मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी. चलिए जानते हैं साल 2022 से किन राशियों पर सादे साती की शुरुआत होने जा रही है. किन राशियों पर शनि देव की दृष्टि रहेगी आइए जानते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- इन राशि वालों के लिए Christmas Tree रखना रहेगा शुभ, मां लक्ष्मी का होगा वास

तुला राशि वालों को मिलेगी मुक्ति- शनि 29 अप्रैल 2022 में कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस दौरान मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि की सादे साती की नज़र आ सकती है. इन दोनों पर साढ़े साती शुरू हो जाएगी. इसके अलावा मीन वालों पर शनि साढ़े साती शुरू होगी तो धनु वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी. वहीं कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू होगा तो मकर वालों पर पहला चरण शुरू होगा. 

साढ़े साती के दौरान बरते साफधानी, होगा फायदा 

-जोखिम वाला कोई भी काम न करें. जिस काम में आपको पूरी जानकारी न अहो उसको न करें. 
-वाहन सावधानी से चलाएं क्योंकि चोट लगने का खतरा रहता है.
-किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचें, अगर लड़ाई हुई है तो  निकल जाए. 
-अकेले यात्रा करने से बचना चाहिए.
-शनिवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.
-शनिवार के दिन जरूरतमंदों को दान जरूर करें. इससे शनि दोष में राहत मिलने की मान्यता है.
-किसी महिला का भूलकर भी अपमान न करें.
-हर शनिवार मंदिर जाकर शनि देव जी को तेल की दिया जलाएं. और शनि देव जी के मन्त्र का पाठ करें. 

यह भी पढ़ें- सच्चा प्यार पाने के लिए इन उपायों को माना जाता है फायदेमंद, जानिए क्या हैं वो उपाए

Source : News Nation Bureau

Libra Zodiac Signs Astrology shani sade sati 2022 shani aarti cancer Lord Shani taurus Shani Sade Sati
      
Advertisment