Kundali Dosh: अगर आपकी कुंडली में राहु मचा रहा है उथल-पुथल, तो करें ये आसान उपाय

कुंडली में राहु दोष का नाम सुनती लोग चिंतित हो जाते हैं

कुंडली में राहु दोष का नाम सुनती लोग चिंतित हो जाते हैं

author-image
Aarya Pandey
New Update
Kundali Dosh

Kundali Dosh( Photo Credit : Social Media )

Kundali Dosh : कुंडली में राहु दोष का नाम सुनती लोग चिंतित हो जाते हैं, उनके मन में बुरे विचार आने लग जाते हैं. राहु के मतलब अशुभ फल से है. कुंडली में राहु का शांत होना बेहद जरूरी होता है, इसके लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं, कई तरह के टोटके भी करने को तैयार हो जाते हैं. यहां तक की राहु की परछाई से भी लोग डरते हैं. वहीं अगर राहु की दशा अच्छी हो तो, व्यक्ति धनवान भी बन जाता है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में राहु को शांत रखने के लिए कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिससे आपके जीवन के सारे दुख दूर हो सकते हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-Samudrik Shastra 2022 : हथेली पर हैं ऐसे निशान, तो जानें कैसी होगी आपकी आर्थिक स्थिति

कुंडली में राहु को शांत रखने के लिए करें ये उपाय
1.अगर आपको अपनी कुंडली में राहु की स्थिति को शांत रखना है, तो घर या आंगन में कोई भी ऐसा चीज न जलाएं, जिससे धुआं उत्पन्न हो, इसके अलावा रसोईघर में कभी चिमनी नहीं रखना चाहिए. 
2.भगवान शिव को बेल पत्र और धतूरे का फूल अवश्य चढ़ाएं और राहु यंत्र रखें. 
3.नशे का प्रयोग करने से बचें.
4.उत्तम गोमेद यंत्र धारण करें. 
5.पक्षियों को दान जरूर डालें. 
6.राहु को शांत रखने के लिए नागपाश यंत्र का रोज पूजा करना चाहिए और जरूरतमंदों को दान देने से भी राहु दोष से छुटकारा मिल सकता है. 
7.राहु मंत्र का जाप और हवन जरूर करें.
8.नागपंचमी के दिन चांदी का नाग बनवाकर पूजास्थल पर स्थापित कर, हल्दी, कुंकुम से पूजा अवश्य करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-Sakat Chauth 2023: सकट चौथ के दिन करें ये उपाय, सारी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण

राहु को शांत रखने के लिए इन बातों का खास रखें ध्यान 
राहु का प्रभाव शुभ और अशुभ दोनों तरीके से आपके ऊपर होता है. व्यक्ति का स्वभाव, उसकी आदतें में भाग्य की तरह बदलती रहती है. इसके कुप्रभाव से व्यक्ति बुरी संगत में पड़ जाता है. इसलिए आपके कुंडली में राहु दोष है, तो उसे शांत रखने के लिए राहु की चीजों का दान न करें.

news nation videos Astrology न्यूज़ नेशन news-nation remedy for rahu peace kundali dosh राहु के उपाय Rahu in Kundali कुंडली दोष spiritual news news nation live tv news nation live
Advertisment