Samudrik Shastra 2022 : हथेली पर हैं ऐसे निशान, तो जानें कैसी होगी आपकी आर्थिक स्थिति

सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के हथेली पर निशान बेहद गहरा छाप छोड़ता है

author-image
Aarya Pandey
New Update
Samudrik Shastra 2022

Samudrik Shastra 2022 ( Photo Credit : Social Media )

Samudrik Shastra 2022 : सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के हथेली पर निशान बेहद गहरा छाप छोड़ता है. हाथों की लकीरें, बनावट , व्यक्ति के भविष्य, स्वभाव और आर्थिक स्थिति के बारे में बताता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति की हथेली पर निशान उसके जीवन में धन वृद्धि और आर्थिक स्थिति के बारे में बताता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में हथेली पर कुछ ऐसे निशानों के बारे ने बताएंगे कि व्यक्ति के जीवन में उसकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें-Paush Amavasya 2022 : पौष अमावस्या के दिन करें ये उपाय, घर की सुख-शांति में होगी बढ़ोतरी

-कई लोगों की हथेली पर त्रिभुज यानी कि तीन भुज के निशान बने होते हैं, ये निशान शुभ और अशुभ दोनों फल देता है. अगर जिन व्यक्ति की हथेली पर त्रिभुज बना होता है, उस व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है. उन्हें हर समय आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ता है. वहीं कई लोगों की हथेली पर लकीरों के बीचों बीच आयत का निशान बना हुआ होता है, ये निशान जिस भी व्यक्ति के हथेली पर होता है, ऐसे लोग बचत बहुत कम करते हैं. ऐसे लोग पैसे बहुत खर्च करते हैं. ऐसे लोग काफी मेहनत करने के बाद ही धन संचय कर पाते हैं. 

-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की हथेली के पिछले हिस्से में अगर बहुत सारी लकीरें बनीं हुई होती हैं, तो इसका मतलब यह है कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. ऐसे लोग धन कमाने में बेहद मेहनती होते हैं. ऐसे लोग धन कमाने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. 

-बात की जाए सूर्य के पास दो छोटी-बड़ी लकीरों की, तो जिन लोगों की हथेली पर सूर्य पर्वत के पास अगर एक से ज्यादा छोटी या बड़ी लकीरें होती है, तो ऐसे लोगों के जीवन में अचानक धन वृद्धि होती है. ऐसे लोगों को सूर्य स्तोत्र का पाठ अवश्य करना चाहिए. 

-सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेली पर अगर सीधी, लंबी और गहरी लकीरें होती हैं, तो ऐसे लोगों के जीवन में धन संपत्ति के अच्छे योग बनते हैं. ऐसे लोग धन कमाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करते हैं. 

ये भी पढ़ें-Paush Amavasya 2022 : पौष अमावस्या के दिन क्यों करते हैं सूर्य देव की पूजा, जानिए स्नान-दान का क्या है महत्व?

-जिस व्यक्ति की हथेली पर अगर कोई साफ और गहरी रेखा निकलते हुए सीधे शनि पर्वत पर जाए, तो ऐसे लोग बेहद भाग्यशाली माने जाते हैं. ऐसे लोग अपने जीवन में धन-दौलत और मान-सम्मान प्राप्त करते हैं. ऐसे लोग बहुत ही कम समय में बड़ी उपलब्धी हासिल कर लेते हैं.

What do we say Samudra news nation videos What does samundra mean What is the meaning of Samudra Shastra Who wrote Samudrik Shastra news nation live tv news nation live समुद्र शास्त्र के अनुसार पुरुष कितने प्रकार के होते हैं
      
Advertisment