तेल से भी चमक सकती है किस्मत, जानें आपके लिए कौन सा तेल है बेहतर

आप अपनी राशि अनुसार उस तेल का इस्तेमाल करके अपना भाग्य चमका सकते हैं. या उससे जुड़े उपाए भी कर सकते हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
article img

तेल से भी चमक सकती है किस्मत( Photo Credit : newsnation)

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों से लेकर व्यक्ति की किस्मत तक हर एक चीज़ को बताया गया है. जो चीज़ें आप रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी में इस्तेमाल कर रहे हैं जो आदत अपने हमेशा से अपना कर राखी है इन सब का असर आपकी ज़िन्दगी पर भी पड़ता है. वैसे ही आप अपनी दिनचर्या में जिस तेल का प्रयोग करते हैं, वह भी आपके ग्रहों को प्रभावित करता है. आप अपनी राशि अनुसार उस तेल का इस्तेमाल करके अपना भाग्य चमका सकते हैं. या उससे जुड़े उपाए भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि किस राशि के लोगों के लिए कौन सा तेल भग्योदय करने में भी सहायता करेगा. 

Advertisment

यह भी पढे़ं- राशि अनुसार कौन से बर्तन का प्रयोग करके चमकेगी किस्मत, जानें यहां

राशि अनुसार तेल का प्रयोग

मेष: इस राशि के जातकों को अपने घर के मुख्य द्वार पर चमेली के तेल का दीपक जलना चाहिए.

वृष: इस राशि के लोग अपना भाग्योदय करने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

मिथुन: इन राशि के लोगों को ब्रह्मी के तेल का उपयोग करना चाहिए. बुधवार को पीपल के पेड़ के पास यह तेल का दीपक जलाना चाहिए. 

कर्क: कर्क राशि वाले घर के मेन गेट पर चमेली के तेल का दीपक जलाएं और रोज़ नारियल के तेल का इस्तेमाल करें. 

सिंह: इस राशि के जातक सूरजमुखी के तेल का प्रयोग कर सकते हैं. 

कन्या: कन्या राशि वालों को चमेली के तेल का दीपक बुधवार को पीपल के पेड़ के नीचे जलाना चाहिए. इससे आपकी किस्मत चमकेगी. 

तुला: ये राशि वाले चमेली या कपूर के तेल का दीपक जलाएं. 

वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों को अपने घर के मुख्य द्वार पर चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए.

यह भी पढे़ं- दुनिया भर की कुछ बड़ी हस्तियां, जो धर्म बदलकर बन गए हिन्दू

धनु: इस राशि के लोगों को किस्मत चमकाने के लिए चंदन के तेल का प्रयोग करना चाहिए.

मकर: आपको हर दिन काले तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए. आपके लिए भृंगराज और लौंग के तेल का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है. 

कुंभ: कुंभ वालों को काले तिल के तेल का दीपक घर के मेन गेट पर जलाना चाहिए.

मीन: अपना भाग्योदय करने के लिए मीन राशि वालों को नारियल और चंदन के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. 

यह भी पढे़ं- Astrology : भूलकर भी न रखें पर्स में ये 5 चीज़ें, वरना होगा पछतावा

Source : News Nation Bureau

raashi special Astrology Today astro Raashi smartest zodiac sign
      
Advertisment