Advertisment

Holi 2023 : 30 साल बाद शनि-गुरु का अद्भुत संयोग, 4 राशि वाले होंगे धनवान

फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को रंगो का त्योहार मनाया जाता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Holi 2023

Holi 2023 ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Holi 2023 : फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को रंगो का त्योहार मनाया जाता है. इस साल होलिका दहन दिनांक 7 मार्च को है और दिनांक 8 मार्च को होली है वहीं ज्योतिष की मानें तो इस साल होली का त्योहार बहुत शुभ माना जा रहा है. आपको बता दें, होली के मौके पर शनि 30 साल के बाद अपने ही राशि कुंभ  और 12 साल बाद गुरु बृहस्पति अपने ही राशि मीन में रहने वाले हैं. जिसकी वजह से कुंभ राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण होगा. त्रिग्रही योग इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि कुंभ राशि में  शनि, सूर्य और बुध रहने वाले हैं. होली पर ऐसी स्थिति पूरे 30 साल के बाद बन रही है.तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि इस दुर्लभ संयोग के बनने से किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है. 

ये भी पढ़ें - Shatru Grah Yuti 2023: सूर्य-शनि की युति से 3 राशियों को रहना होगा सावधान, बढ़ सकती हैं आपकी मुश्किलें

दुर्लभ संयोग के बनने से इन राशियों को होगा लाभ 

1. वृष राशि
वृष राशि वाले जातकों के लिए ये दुर्लभ संयोग धन लाभ लेकर आया है. नौकरीपेशा लोगों का समय अनुकूल रहेगा. कारोबार से जुड़े लोगों को मुनाफा हो सकता है. पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. 

2. मिथुन राशि 
मिथुन राशि वालों के लिए ये समय बेहद खास रहने वाला है. आप नया वाहन खरीदने की सोच सकते हैं. बिजनेस क्षेत्र से जुड़े लोगों को मुनाफा होगा. अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो ये समय आपके लिए बहुत शुभ है. करियर और कारोबार में लाभ होगा. 

3. वृश्चिक राशि 
वृश्चिक राशि वालों के लिए त्रिग्रही योग शुभ फल लेकर आया है. अगर आप नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये समय आपके लिए बहुत अच्छा है. धन लाभ होने की संभावना है. ईश्वर के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. 

ये भी पढ़ें - Rangbhari Ekadashi 2023: इस दिन बन रहे हैं कई शुभ संयोग,जरूर करें ये महाउपाय

4. कुंभ राशि 
कुंभ राशि वालों के लिए त्रिग्रही योग शुभ माना जा रहा है. आपको धन लाभ होने की संभवना है. शिक्षा के क्षेत्र में आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे. करियर और कारोबार में सफलता मिलेगी. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. घर से निकलते समय माता-पिता का आशीर्वाद जरूर लें.

news nation videos न्यूज़ नेशन Holi 2023 shubh yog Holi 2023 significance Holi 2023 bollywood news news nation live shani surya budh yuti shani surya budh trigrahi Holi 2023 coincidence news nation live tv
Advertisment
Advertisment
Advertisment