Shatru Grah Yuti 2023: सूर्य-शनि की युति से 3 राशियों को रहना होगा सावधान, बढ़ सकती हैं आपकी मुश्किलें

सूर्य और शनि को एक दूसरे का शत्रु माना जाता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Shatru Grah Yuti 2023

Shatru Grah Yuti 2023( Photo Credit : Social Media )

Shatru Grah Yuti 2023 : सूर्य और शनि को एक दूसरे का शत्रु माना जाता है. अभी हाल ही में शनिदेव दिनांक 17 जनवरी को कुंभ राशि में थे. अब इसके बाद दिनांक 13 फरवरी को ग्रहों के राजा सूर्य देव भी इसी राशि में आ गए हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्र में सूर्य-शनि की युति से तीन राशियां ऐसी हैं, जिन्हें संभलकर रहने की आवश्यकता है. इन तीन राशियों को 15 मार्च तक धन का नुकसान भी हो सकता है. स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में सूर्य-शनि की युति से कौन से ऐसे तीन राशि हैं, जिन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है,साथ ही इनके अशुभ प्रभावों से बचने के उपायों के बारे में भी बताएंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Rangbhari Ekadashi 2023: इस दिन बन रहे हैं कई शुभ संयोग,जरूर करें ये महाउपाय

इन तीन राशियों को रहना होगा सावधान

1. कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य और शनि की युति अशुभ परिणाम लेकर आया है. घर में बुजुर्गों की सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. वाहन सावधानी से चलाएं. वाद-विवाद में पड़ सकते हैं. कोर्ट-कचहरी के मामले में मुश्किलें बढ़ सकती है. 

2. मकर राशि 
मकर राशि वालों को सूर्य और शनि की युति से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अपनी सेहत का खास ध्यान रखें. धन हानि के योग बनते दिख रहे हैं. कोई भी सतर्क होकर करें. शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं. 

3. कुंभ राशि 
कुंभ राशि वालों के अभी समय ठीक नहीं है. सूर्य और शनि की युति से आपको 15 मार्च के बाद राहत मिलेगी. पैसों का नुकसान हो सकता है. जीवनसाथी के सा अनबन भी हो सकती है. अपनी वाणी पर संयम रखें.

सूर्य और शनि की युति के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए करें ये उपाय 
इस दौरान आपको सूर्य देवता को अर्घ्य देना चाहिए. रविवार के दिन उपवास रखें और सूर्य देवता की उपासना करें. घर से बाहर जाते समय बड़ो का आशीर्वाद लेकर निकलें. भगवान सूर्य की स्तुति आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. साथ ही हनुमान जी और शनिदेव के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए.

Shatru Grah Yuti rashifal surya shani yuti problems news nation videos Zodiac Signs shani surya in kumbh rashi न्यूज़ नेशन Shatru Grah Yuti 2023 surya shani yuti news nation news nation health news
      
Advertisment