1 जनवरी से इन राशियों की रहेगी मौज, मनाएंगे जश्न

आइये जानते हैं कौन सी वो राशियां जो नए साल से जैश की तरह अपनी ज़िन्दगी जीएंगे. जिनके लिए ख़ुशी के पल और इनका दिन अच्छा चलेगा.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
zodic

1 जनवरी से इन राशियों की रहेगी मौज( Photo Credit : the daily californian)

ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल का बहुत महत्व होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल का सभी 12 राशियों पर असर पड़ता है. जैसा आपको पता है कि नए साल से कई ग्रह अपनी चाल बदलेंगे. वहीं से कुछ ग्रह का बदलना कुछ राशियों के लिए ख़ुशी के पल भी लाएगा. ग्रहों की चाल कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ राशि वालों के लिए मुश्किलें खड़ी करती है. आइये जानते हैं कौन सी वो राशियां जो नए साल से जैश की तरह अपनी ज़िन्दगी जीएंगे. जिनके लिए ख़ुशी के पल और इनका दिन अच्छा चलेगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- इस राशि के लोग सोते समय न करें ऐसी गलतियां, वरना जिंदगी हो जाएगी तबाह

वृष राशि- 

काम  के प्रति उत्साह रहेगा.
धार्मिक कामों में मन लगेगा. 
माता का सहयोग मिलेगा.
नए साल में आपको कोई अच्छी नउकरी मिल सकती है.
परिवार के संग किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाना हो सकता है.

कन्या राशि- 

कारोबार में बदलाव की संभावना .
भाइयों का सहयोग मिलेगा .
घर-परिवार में मांगलिक कार्य होंगे. 
उपहार मिल सकते हैं. 
वाहन, सुख समृध्री मिलेगी .
नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा.

तुला राशि- 

आत्म विश्वास से भरे रहेंगे. 
घर-परिवार की सुख सुविधाओं का विस्तार होगा.
कार्यक्षेत्र में परिवर्तन संभव है. 
लाभ में वृद्धि की संभावना है.
नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा.
ज़िन्दगी में पॉजिटिव बदलाव आएंगे जो आपके लिए बेहतर होगा. 

यह भी पढ़ें- 2022 से इन राशि वालों पर लगने जा रही है साढ़े साती, जानें नुकसान और फायदा

Source : News Nation Bureau

Astrology 1 july astro zodiac signs 2022 Zodiac Signs
      
Advertisment