महाशिवरात्रि से इन 4 राशियों के खुलेंगे भाग्य, मिलेगी नौकरी बरसेगा धन

कहते हैं जिन लोगों पर भगवान शिव की कृपा दृष्टि बनती है उनके जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
shivji

महाशिवरात्रि से इन 4 राशियों के खुलेंगे भाग्य( Photo Credit : news nation)

महाशिवरात्रि( Mahashivratri 2022) का त्योहार आने वाला है. 1 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन लोग भोले बाबा को धतूरा, फल फूल, जल, दूध भांग हर चीज़ से उनका अभिषेक करेंगे. महाशिवरात्रि का त्योहार काफी ख़ास होता है. इस दिन लोग व्रत रख भगवान शिव की विधि विधान पूजा करते हैं. कहते हैं जिन लोगों पर भगवान शिव की कृपा दृष्टि बनती है उनके जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं. ज्योतिष अनुसार इस महाशिवरात्रि कुछ राशियों का भाग्य उजागर होने वाला है. कुछ राशियों पर इनकी विशेष कृपा रहेगी. आइये बताते हैं कौन सी हैं वो राशियां. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि के दिन भूलकर भी न करें ऐसी गलती, जानें पूजा की विधि

मेष राशि: इस राशि वालों के अच्छे दिन आने वाले हैं. इस महाशिवरात्रि से आपकी किस्मत के सितारे और भी ज्यादा बुलंद हो जाएंगे. जिंदाई से कष्ट दूर होगा. रुके हुए काम बनेंगे. सैलरी बढ़ने के योग हैं.  भगवान शिव की कृपा से आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. इस दिन भगवान शिव चालीसा पढ़ कर इनका अभिषेक करें. 

सिंह राशि: भगवान शिव की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है. करियर में कोई विशेष उपलब्धि मिल सकती है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें मनचाही नौकरी मिलेगी.  व्यापार में अच्छा मुनाफा अर्जित करने में सफल रहेंगे. जिंदगी में नए रास्ते खुलेंगे. 

तुला राशि : इस राशि वालों के लिए ये समय काफी शुभ रहने वाला है. इस दिन आप भगवान शिव को भांग चढ़ाएं. एक से अधिक माध्यमों से धन अर्जित करने में सफल रहेंगे. कार्यस्थल में कोई बड़ा पद मिल सकता है.अगर बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो ये समय काफी अच्छा आपके लिए रहने वाला है. जिंदगी में नई सोच के साथ आगे बढ़ेंगे. 

वृश्चिक राशि : महाशिवरात्रि आपके लिए इस बार नयी उपलब्धियां लेकर आया है. ऑफिस में बॉस से पूरा सहयोग मिलेगा. सैलरी बढ़ने के चान्सेस हैं. इस दिन आपको भगवान शिव पूजा कर इनको भांग चढ़ाना शुभ है. शिव चालीसा का पाठ करें. 

यह भी पढ़ें- Holi 2022 : कब है होली और महाशिवरात्रि ? जानें होलिका दहन का शुभू मुहूर्त

Source : News Nation Bureau

Mahashivratri Libra today horoscope Aaj Ka Rashifal Zodiac Signs Astrology Scorpio Horoscope in Hindi Astrology Today mahashivratri 2022 trending astrology news महाशिवरात्रि श latest astrology आज का राशिफल तुला राशि सिंह राशि Lucky Zodiac Signs मेष राशि
      
Advertisment