Budhaditya Yoga 2023 : इन राशियों के जीवन में होने वाला है बड़ा बदलाव, बन जाएंगे सभी बिगड़े काम

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और बुध की युति बेहद शुभ माना जा रहा है.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Budhaditya Yoga 2023

Budhaditya Yoga 2023 ( Photo Credit : Social Media )

Budhaditya Yoga 2023 : ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और बुध की युति बेहद शुभ माना जा रहा है. ऐसी  मान्यता है कि जब दो ग्रह एक ही राशि में होते हैं, तो कुछ राशियों पर इसका शुभ असर देखने को मिलता है. दिनांक 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं और अब दिनांक 27 फरवरी को बुध कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में सूर्य और बुध ग्रह की कुंभ राशि में युति होने से बुधादित्य योग बनने जा रहा है. बुधादित्या योग को सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है. वहीं कुछ राशि वालों के लिए बुधादित्या योग मान-सम्मान लेकर आया है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में तीन ऐसे राशियों के बारे में बताएंगे, जिनके लिए बुधादित्या योग शुभ माना जा रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें-Mahashivratri 2023 : महाशिवरात्रि पर कर बैठते हैं ये गलतियां, हो जाते हैं बड़े नुकसान

 इन राशि वालों के लिए बुधादित्या योग है बेहद शुभ 
जब सूर्य और बुध की युति होती है, तो बुधादित्या योग का निर्माण होता है. ये योग मेष,वृष, कर्क, कन्या, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए शुभ है. 

1.मेष राशि 
मेश राशि वालों के लिए बुधादित्या योग बेहद शुभ माना जा रहा है. इस योग के बनने से आपकी आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. करियर में आपको ऊंचा मुकाम हासिल होगा. अपने वाणी पर संयम रखें. 

2.वृष राशि 
वृष राशि वालों के लिए बुधादित्या योग आपको कार्यस्थल पर तारीफ लेकर आया है. आपको उच्चाधिकारियों के आशीर्वाद की प्राप्ति होगी. आपके सभी काम समय के साथ पूरे हो जाएंगे. धन वृद्धि होने की संभावना है. 

3.कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए बुधादित्या योग बहुत अच्छा माना जा रहा है. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आपके अधूरे काम पूरे हो सकते हैं. कार्यस्थल में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. 

4.कन्या राशि 
कन्या राशि वालों के लिए बुधादित्या योग मिला जुला रहने वाला है. आपके सभी शत्रुओं का नाथ होगा. आपको मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा. अपनी सेहत का ख्याल रखें. 

5.तुला राशि 
तुला राशि वालों के लिए बुधादित्या योग अच्छी नौकरी लेकर आया है. आपको कोई उपलब्धी मिल सकती है. ऑफिस में आपको सीनियर्स का सहयोग मिलेगा. 

ये भी पढ़ें-Mahashivratri 2023 : रुद्राभिषेक से ही पूरी होंगी ये 15 इच्छाएं, बस रखना होगा इस बात का ध्यान

6.कुंभ राशि 
कुंभ राशि वालों के लिए बुधादित्या योग बहुत खास है. आपके कार्यों की शैली में बदलाव होगा. बिजनेस में लाभ होगा. स्वास्थ्य में पहले से सुधार होगा. 

बुधादित्य योग news nation videos Budhaditya yoga 2023 february Budhaditya yoga 2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Budhaditya yoga Astrology Today In Hindi surya gochar budh rashi parivartan 2023 news nation live
      
Advertisment