/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/08/-26.jpg)
Mahashivratri 2023( Photo Credit : Social Media )
Mahashivratri 2023 : रुद्राभिषेक यानी की रुद्र का अभिषेक करना. अर्थात भगवान शिव का जब अभिषेक कराया जाता है, तो उसे रुद्राभिषेक कहा जाता है. रुद्राभिषेक मंत्र की ऐसी मान्यता है कि ये बेहद शक्तिशाली मंत्र होता है, जिसे बड़े ही ध्यान से पढ़ा जाता है. रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं. वहीं इस बार महाशिवरात्रि दिनांक 18 फरवरी को है.तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में महाशिवरात्रि पर किस चीज से रुद्राभिषेक कराना शुभ माना जाता है, जिससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकें, साथ ही रुद्राभिषेक में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री के बारे में बताएंगे.
ये भी पढ़ें-Surya Guru Yuti 2023 : सूर्य-गुरु की युति से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
रुद्राभिषेक में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री
रुद्राभिषेक करने से पहले सभी सामग्री को समेट लें. इसके लिए आपको सबसे पहले दीया, घी, धूप, कपूर, अगरबत्ती, तेल, बाती, फूल, सिंदूर, चन्दन का लेप, गंगाजल मुख्य तौर पर होना चाहिए.
महाशिवरात्रि पर ऐसे करें रुद्राभिषेक
1.अखंड लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए गन्ने के रस से शिवजी का रुद्राभिषेक करें.
2. मोक्ष प्राप्ति के लिए किसी तीर्थ जगह से जल लाएं और उससे रुद्राभिषेक करें.
3.संतान प्राप्ति के लिए दूध से रुद्राभिषेक करें.
4.नौकरी में सफलता पाना चाहते हैं, तो सरसों के तेल से रुद्राभिषेक करें.
5.ज्वार की समस्या के लिए करें गंगाजल से रुद्राभिषेक.
6.अगर वाहन खरीदने की इच्छा है, तो दही से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें.
7.धन वृद्धि के लिए शहद और घी से रुद्राभिषेक करें.
8.बीमारी से मुक्ति के लिए जल में इत्र से करें रुद्राभिषेक करें.
9.पापों से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो शहद से रुद्राभिषेक करें.
10.उत्तम स्वास्थ्य के लिए गाय के दूध, घी से रुद्राभिषेक करें.
11.बुद्धि के विकास के लिए दूध में शक्कर मिलाकर रुद्राभिषेक करें.
12.बिजनेस में सफलता पाने के लिए रुद्राभिषेक मंत्र का सच्चे मन से जाप करें.
13.बैंक बैलेंस बढ़ाने के लिए शहद और घी से रुद्राभिषेक करें.
14.शत्रु से मुक्ति के लिए सरसों के तेल से रुद्राभिषेक करें.
15. प्रेम के लिए शहद और दूध से रुद्राभिषेक करें.