Advertisment

Astrology Best Date 2023 : नए साल में कौन सी तारीख आपके लिए है शुभ, यहां पढ़ें

नया साल सभी के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Astrology Best Date 2023

Astrology Best Date 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Astrology Best Date 2023 : नया साल सभी के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. लेकिन ऐसे में कुछ ऐसी तारीख भी हैं. जो लोगों के लिए बेहद भाग्यशाली माना जाता रहा है. नए साल आने में अब कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि 12 राशियों के लिए कौन सी तारीख सबसे ज्यादा अच्छी रहने वाली है. उनके नया साल करियर,स्वास्थ्य, प्रेम, विवाह, के लिहाज से कैसा जाएगा.  

ये भी पढ़ें-Rashifal 2023: नए साल के पहले दिन पहनें इस रंग के कपड़े, शुभ होंगे सभी काम

12 राशियों की शुभ तारीख

1.मेष राशि 
मई महीना मेष राशि वालों के लिए बेहद खास माना जा रहा है. मई महीने में गुरु बृहस्पति आपकी राशि में रहने वाले हैं. दिनांक 16 मई आपके लिए बेहद शुभ है. नौकरी और कारोबार में आपको उपलब्धी मिलने वाली है. 

2. वृष राशि 
वृष राशि के जातकों के लिए 16 मई सबसे खास रहने वाला है. बृहस्पति का शुभ प्रभाव आपकी राशि में कई शुभ फल लेकर आया है. व्यवहार में विनम्रता रहेगी. 

3.मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए 17 जनवरी बेहद खास माना जा रहा है. भाग्य आपका पूरा साथ देगा. आपको किसी तनाव से मुक्ति मिलेगी. करियर के लिहाज से आपका दिन उत्तम रहेगा. इसलिए दिनांक 17 जनवरी 2023 आपके लिए बेहद खास है. 

4.कर्क राशि 
कर्क राशि वालों के लिए 30 अगस्त बेहद खास है. पारिवारिक दृष्टिकोण से समय बहुत अच्छा रहने वाला है. आपको प्यार,करियर और हेल्थ के मामले में शुभ पल मिलेंगे. 

5. सिंह राशि 
सिंह राशि वालों के लिए 7 फरवरी बेहद खास माना जा रहा है. प्यार, करियर और रिलेशनशिप के मामले में 7 फरवरी सबसे अच्छा है. शुक्र आपके करियर के लिहाज से बेहद खास है. 

6.कन्या राशि 
कन्या राशि वालों के लिए 1 अप्रैल शुभ माना जा रहा है. आपको व्यापार में बेहद शुभ फल मिलेगा. 

7.तुला राशि 
तुला राशि वालों के लिए 30 अक्टूबर बेहद खास है. आपके अच्छे दिन आने वाले हैं.आपके जीवन में सुख-समृद्धि आने वाली है. कार्ट कचहरी के मामले में शुभ परिणाम मिलेगा. 

8. वृश्चिक राशि 
वृश्चिक राशि वालों के लिए 16 नवंबर बेहद खास है. आपको अपनी शक्तियों का बखूबी असर देखने को मिलेगा.

9. धनु राशि 
धनु राशि के जातकों के लिए दिनांक 17 जनवरी बेहद खास है. आपको आपका लाइफपार्टनर मिलेगा और आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. 

10. मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए दिनांक 23 मांर्च सबसे अच्छा है. आपको मान-सम्मान मिलेगा. आपको लव प्रोपोजल मिल सकते हैं. 

11.कुंभ राशि 
कुंभ राशि वालों के लिए 30 अक्टूबर अच्छा है. आपकी सारी मुश्किलें दूर हो जाएंगी. अपने लक्ष्य पर ध्यान दें. 

ये भी पढ़ें-Vastu Tips 2023 : नए साल के पहली दिन घर में करें ये चीजें, पैसों की नहीं होगी कभी कमी

12. मीन राशि 
मीन राशि वालों के लिए दिनांक 7 मार्च बेहद खास है. आपके लिए ये दिनांक बेहद शुभ माना जा रहा है. करियर के लिहाज से आपको सफलता मिलने वाली है. आप अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सही दिशा में काम शुरु करने की सोच सकते हैं. 

Best Day Of Each Zodiac Sign rashifal 2023 Astrology Best Date 2023 news nation videos horoscope 2023 news nation live tv
Advertisment
Advertisment
Advertisment