Advertisment

Vastu Tips 2023 : नए साल के पहली दिन घर में करें ये चीजें, पैसों की नहीं होगी कभी कमी

मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. इनकी उपासना करने से धन के साथ-साथ यश की भी प्राप्ति होती है

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Vastu Tips 2023

Vastu Tips 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Vastu Tips 2023 : मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. इनकी उपासना करने से धन के साथ-साथ यश की भी प्राप्ति होती है. जो व्यक्ति इनकी विधिवत पूजा करता है, उनके घर का अन्न भंडार कभी खाली नहीं होता है. तो ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसे शुभ चीजों के बारे बताएंगे जो अगर आप नए साल में अपने घर लेकर आएंगे, तो मां लक्ष्मी आपसे बेहद प्रसन्न होंगी और आपके जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं होगी. 

नए साल के पहले दिन घर लाएं ये चीजें

1.शंख लाएं
पौराणिक कथा के अनुसार शंख की उत्पत्ति समुद्र से हुई थी. इसलिए शंख को मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है. कहते हैं, जिनके घर में शंख होता है, वहां मां लक्ष्मी विराजती हैं. इसलिए घर में कोई भी मांगलिक कार्य होता है, तो शंखनाद करना बेहद शुभ होता है. वहीं पूजा स्थान पर सफेद रंग का शंख रखने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशी बनी रहती है और मां लक्ष्मी हमेशा आपसे प्रसन्न रहती हैं. 

2.गुलाब के फूल से अभिषेक
गुलाब का फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. इन नियमित पूजा करने से और मां लक्ष्मी को गुलाब अर्पित करने से कारोबार में बढ़ोतरी होती है. कहते हैं गुलाब की पंखुड़ियों से अगर आप मां लक्ष्मी का अभिषेक करते हैं, तो आपको कर्ज से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा मां लक्ष्मी को शुक्रवार के दिन माला अर्पित करने से दरिद्रता का नाश होता है. 

3.स्फटिक का माला करें अर्पित
स्फटिक शुक्र ग्रह से संबंधित है. इसे वैभव का प्रतीक माना जाता है. अगर आप मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप कर रहे हैं, तो स्फटिक के माले से करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा आपके ऊपर बनीं रहती है. 

4.श्रीहरि विष्णु की बनीं रहे कृपा
मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं, तो साथ में भगवान विष्णु की पूजा अवश्य करें. आपको भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए. इससे धन लाभ होता है और आपसी प्रेम बना रहता है. 

ये भी पढ़ें-Paush Putrada Ekadashi 2023: इस दिन बनने जा रहा है 3 शुभ योग, करें संतान प्राप्ति के लिए ये व्रत

5.घी का दीपक जलाएं
मां लक्ष्मी को घी का दीपक अवश्य जलाना चाहिए. ध्यान रहे, दीपक चार मुखी वाला हो, तो वह सबसे उत्तम माना जाता है. शाम के समय पूजा स्थान पर दीपक जलाने से धन की बर्बादी नहीं होती है. 

Mata Lakshmi news nation videos lakshmi puja vidhi auspicious things in house vastu shastra ghar ke liye shub cheezein vastu tips news nation live tv
Advertisment
Advertisment
Advertisment