/newsnation/media/media_files/2025/09/25/india-alliance-resolution-letter-2025-09-25-10-16-16.jpg)
बिहार में महागठबंधन का 'अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र' जारी
Bihar Elections 2025: बिहार की राजनीति में हलचल मचाते हुए महागठबंधन ने बुधवार को पटना में ‘अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र’ जारी किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी में जारी इस दस्तावेज़ में अतिपिछड़ा, एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के लिए दस बड़े वादे किए गए.
जानें क्या है इंडिया गठबंधन के संकल्प पत्र में खास
संकल्प पत्र में कहा गया है कि सत्ता में आने पर महागठबंधन अतिपिछड़ा वर्ग के लिए अत्याचार निवारण अधिनियम लाएगा. पंचायत और नगर निकायों में आरक्षण 20 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया जाएगा. भूमिहीन परिवारों को ग्रामीण इलाकों में पांच डेसिमल और शहरी क्षेत्रों में तीन डेसिमल आवासीय ज़मीन दी जाएगी. 25 करोड़ रुपये तक के सरकारी ठेकों में आधा हिस्सा अतिपिछड़ा, एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के लिए आरक्षित होगा.
इसके अलावा, निजी शैक्षणिक संस्थानों में संविधान की धारा 15(5) के तहत आरक्षण लागू करने, नियुक्तियों में 'नॉट फाउंड सूटेबल' प्रावधान हटाने और आरक्षण की निगरानी के लिए उच्चस्तरीय प्राधिकरण गठित करने की घोषणा की गई है. महागठबंधन ने यह भी वादा किया कि 50% आरक्षण सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव को केंद्र के पास भेजकर संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल कराया जाएगा.
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने नीतीश कुमार और भाजपा पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार का भाजपा की ओर जाना मनुवाद की राजनीति का समर्थन है. भाजपा की सरकार गरीब, पिछड़े और दलित वर्ग का जीवन तबाह कर रही है.”
राहुल गांधी ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि 20 साल की सरकार के बावजूद उन्होंने अतिपिछड़ा समाज को न्याय नहीं दिलाया. राहुल ने दावा किया, “नीतीश कुमार ने उनकी आवाज़ दबाने का काम किया है, जबकि हमारा गठबंधन उन्हें अधिकार और सम्मान दिलाने का विज़न लेकर आया है.”
राहुल गांधी ने अपनी वोटर अधिकार यात्रा का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह अभियान युवाओं को यह बताने के लिए था कि संविधान और नागरिकों के हक पर हमला हो रहा है. उन्होंने एक बार फिर जाति जनगणना कराने और 50% आरक्षण सीमा हटाने की प्रतिबद्धता भी दोहराई.
पटना में हुए इस कार्यक्रम में सीपीआई (एमएल) सांसद सुदामा प्रसाद, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन अनिल जयहिंद, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: बिहार बनेगा औद्योगिक हब, दिल्ली में निवेशकों संग संवाद, इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पैकेज 2025 पर फोकस
ये भी पढ़ें: CWC Meeting: खरगे बोले- राहुल गांधी ने बिहार की जनता को जागरुक किया, भाजपा ने कहा- 85 साल बाद पटना की याद आई