बिहार बनेगा औद्योगिक हब, दिल्ली में निवेशकों संग संवाद, इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पैकेज 2025 पर फोकस

Bihar: बीआईएडीए के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार ने कहा कि यह पैकेज उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ रोजगार और आर्थिक विकास को भी गति देगा.

Bihar: बीआईएडीए के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार ने कहा कि यह पैकेज उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ रोजगार और आर्थिक विकास को भी गति देगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
BIPP 2025 package

BIPP 2025 package Photograph: (NN)

Bihar News: बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली के ललित होटल में नव-स्वीकृत बिहार इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पैकेज (बीआईपीपी)-2025 पर निवेशकों के साथ संवाद का आयोजन किया. इससे पहले इस पैकेज को पटना में लॉन्च किया गया था.

Advertisment

कार्यक्रम में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, बीआईएडीए (BIADA) के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार, बिहार चैप्टर के चेयरमैन गौरव शाह, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन प्रभात कुमार सिन्हा, भारत प्लस के एमडी अजय सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.

पैकेज के प्रावधानों की जानकारी

कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बीआईपीपी-2025 के प्रमुख प्रावधानों पर विस्तृत प्रस्तुति दी. उन्होंने बताया कि इस पैकेज के तहत मुफ्त भूमि आवंटन, वित्तीय प्रोत्साहन और कारोबारी माहौल को सुदृढ़ बनाने की विशेष पहल की गई है. सिंह के मुताबिक, यह नीति बिहार को निवेशकों के लिए आकर्षक गंतव्य बनाने और औद्योगिक विकास को गति देने में अहम साबित होगी.

रोजगार और औद्योगिक विकास पर फोकस

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बीआईपीपी-2025 को बिहार के औद्योगिक विकास के लिए ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा
'यह पैकेज न केवल निवेश आकर्षित करेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित करेगा. हमारा लक्ष्य है कि बिहार न केवल भारत, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी औद्योगिक शक्ति के रूप में उभरे. राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.'

आर्थिक गति और रोजगार सृजन

बीआईएडीए के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार ने कहा कि यह पैकेज उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ रोजगार और आर्थिक विकास को भी गति देगा. उनका मानना है कि बिहार को औद्योगिक मानचित्र पर अग्रणी बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है.

कार्यक्रम का समापन

सत्र के अंत में अधिकारियों ने निवेशकों के सवालों के जवाब दिए और बीआईपीपी-2025 के माध्यम से औद्योगिक परिदृश्य बदलने की सरकार की योजना पर प्रकाश डाला. इसमें मुफ्त जमीन, वित्तीय प्रोत्साहन और मजबूत कारोबारी माहौल को मुख्य आधार बताया गया.

बता दें कि बिहार सरकार ने हाल ही में BIADA एमनेस्टी पॉलिसी 2025 लागू करने के बाद अब बीआईपीपी-2025 को लागू किया है. कार्यक्रम के समापन पर उद्योग विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धनजी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: महागठबंधन ने जारी किया घोषणा-पत्र का पहला भाग, ‘अति पिछड़ा न्याय संकल्प’ पर जोर

Nitish Mishra Bihar Industry Minister Nitish Mishra CM Nitish Kumar Bihar Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment