/newsnation/media/media_files/2025/09/24/congress-cwc-meeting-mallikarjun-kharge-and-ravi-shankar-prasad-slams-each-other-bihar-elections-2025-2025-09-24-13-47-45.jpg)
Kharge and Prasad (NN)
CWC Meeting: बिहार में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है. बैठक में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव आयोग की आलोचना की है. वहीं, भाजपा ने बैठक पर निशाना साधा है. भाजपा का कहना है कि बिहार में जैसे ही चुनाव आए, वैसे ही कांग्रेस को बिहार की याद आ गई. दरअसल, बिहार में 85 साल बाद पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है.
अब जानें क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बिहार की तरह देश भर में लाखों लोगों के वोट काटने की साजिश रची जा रही है. वोट चोरी का मतलब आदिवासी, दलित, पिछड़े, अति-पिछड़े, अल्पसंख्यक, कमजोर और गरीब के राशन, पेंशन, दवाई, स्कॉलरशिप और परीक्षा की चोरी है. वोटर अधिकार यात्रा की वजह से बिहार की जनता जागरुक हुई और वे खुलकर राहुल गांधी के समर्थन में आए. खरगे ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव ही लोकतंत्र का आधार है. खरगे ने कहा कि बिहार की अर्थव्यवस्था पिछड़ रही है.
Karnataka CM Siddaramaiah (@siddaramaiah) posts, "Moments from the Congress Executive Committee meeting held in Patna, Bihar." pic.twitter.com/usWgCviIzD
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2025
कांग्रेस के मुख्यालय की हालत खराब
भाजपा ने कांग्रेस की बैठक पर निशाना साधा. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है. उन्होंने वर्षों बाद पटना और बिहार के बारे में सोचा है. कांग्रेस का मुख्यालय, सदाकत आश्रम, भारत के स्वतंत्रता संग्राम का केंद्र रहा है. राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद राजेंद्र प्रसाद वहां रहे. मैं जब सांसद बना, तो मैं वहां गया. वहां की हालत देखकर मुझे बहुत बुरा लगा. बाद में मैंने एक नई बिल्डिंग बनवाई.
VIDEO | Delhi: Addressing a press conference, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, “It (CWC meeting) is being held in Patna, my constituency. I wanted to give them a reply from Delhi. They have thought about Patna and Bihar after so many years. Its headquarters, Sadaqat Ashram, has… pic.twitter.com/lXVopBh4dw
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2025
कांग्रेस अधिक सीट पाने के लिए परेशान है
भाजपा सासंद प्रसाद ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस बिहार में अधिक सीटें पाने के लिए चिंतित है. अब तक कांग्रेस ने नहीं बताया कि तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे या फिर नहीं. वहीं एनडीए में स्पष्ट है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. उनकी दावेदारी को लेकर एनडीए में कोई भ्रम नहीं है.
VIDEO | Delhi: Addressing a press conference, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, “They (Congress) are worried about Bihar to gain more tickets. Till now, Congress has not opened up if Tejashwi Yadav will be the CM face. We are clear that Nitish Kumar will be the CM face, but there… pic.twitter.com/GNMFqb9vkK
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2025