CWC Meeting: खरगे बोले- राहुल गांधी ने बिहार की जनता को जागरुक किया, भाजपा ने कहा- 85 साल बाद पटना की याद आई

CWC Meeting: बिहार में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी से लेकर कई बड़े नेता बैठक में शामिल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर…

CWC Meeting: बिहार में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी से लेकर कई बड़े नेता बैठक में शामिल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Congress CWC Meeting Mallikarjun Kharge and Ravi Shankar Prasad SLams each other Bihar Elections 2025

Kharge and Prasad (NN)

CWC Meeting: बिहार में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है. बैठक में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव आयोग की आलोचना की है. वहीं, भाजपा ने बैठक पर निशाना साधा है. भाजपा का कहना है कि बिहार में जैसे ही चुनाव आए, वैसे ही कांग्रेस को बिहार की याद आ गई. दरअसल, बिहार में 85 साल बाद पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है.  

Advertisment

अब जानें क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बिहार की तरह देश भर में लाखों लोगों के वोट काटने की साजिश रची जा रही है. वोट चोरी का मतलब आदिवासी, दलित, पिछड़े, अति-पिछड़े, अल्पसंख्यक, कमजोर और गरीब के राशन, पेंशन, दवाई, स्कॉलरशिप और परीक्षा की चोरी है. वोटर अधिकार यात्रा की वजह से बिहार की जनता जागरुक हुई और वे खुलकर राहुल गांधी के समर्थन में आए. खरगे ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव ही लोकतंत्र का आधार है. खरगे ने कहा कि बिहार की अर्थव्यवस्था पिछड़ रही है. 

कांग्रेस के मुख्यालय की हालत खराब

भाजपा ने कांग्रेस की बैठक पर निशाना साधा. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है. उन्होंने वर्षों बाद पटना और बिहार के बारे में सोचा है. कांग्रेस का मुख्यालय, सदाकत आश्रम, भारत के स्वतंत्रता संग्राम का केंद्र रहा है. राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद राजेंद्र प्रसाद वहां रहे. मैं जब सांसद बना, तो मैं वहां गया. वहां की हालत देखकर मुझे बहुत बुरा लगा. बाद में मैंने एक नई बिल्डिंग बनवाई.

कांग्रेस अधिक सीट पाने के लिए परेशान है

भाजपा सासंद प्रसाद ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस बिहार में अधिक सीटें पाने के लिए चिंतित है. अब तक कांग्रेस ने नहीं बताया कि तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे या फिर नहीं. वहीं एनडीए में स्पष्ट है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. उनकी दावेदारी को लेकर एनडीए में कोई भ्रम नहीं है. 

Ravi Shankar Prasad CWC Meeting
Advertisment