logo-image

आम आदमी पार्टी तीसरी बार करेगी सत्ता में वापसी, CM केजरीवाल का बयान

अरविंद केजरीवाल ने कहा,मैं खासकर महिलाओं से अपील करता हूं कि वो ज्यादा से ज्यादा वोट करें

Updated on: 08 Feb 2020, 10:37 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. अभी तक कई बड़े नेता वोट डाल चुके हैं और लोगो से बढ़चढ़ कर वोट डालने की अपील कर रहे हैं. इस लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है. सीएम केजरीवाल ने शनिवार को परिवार के साथ दिल्ली के सिविल लाइंस में वोट डाला. इसके बाद उन्होंने कहा, मैं खासकर महिलाओं से अपील करता हूं कि वो वोट करें. मुझे पूरी उम्मीद है कि आज लोग काम के आधार पर वोट डालेंगे और आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में आएगी.

यह भी पढ़ें:  'मोदी सरकार ने चार लाख करोड़ रुपये फंसे कर्ज की वसूली की'

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में सबसे महत्वपूर्ण सीट कोई है तो वो इस वक्त नई दिल्ली विधानसभा सीट (New Delhi Assembly Seat) है क्योंकि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस चुनावी मैदान में होंगे. अन्ना हजारे के प्रदर्शनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के बाद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के नाम पर आम आदमी पार्टी का 2012 में किया था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP क्यों जीतेगी और हारेगी, इन 10 कारणों से समझिए

अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं. वह लगातार दूसरी बार दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं. वह नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. अरविंद केजरीवाल के परिवार में उनके माता-पिता, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटा पुलकित केजरीवाल और एक बेटी हर्षिता है. हरियाणा के हिसार में 1989 में जन्मे अरविंद ने आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई की और भारतीय राजस्व सेवा के लिए चुने गए. 2012 में अन्ना आंदोलन में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने राजस्व विभाग से अपनी नौकरी छोड़ दी. इसके बाद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का गठन किया और 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में कूद पड़े.