'मोदी सरकार ने चार लाख करोड़ रुपये फंसे कर्ज की वसूली की'

केंद्र सरकार के आदेश पर वित्तीय संस्थानों ने सख्त कदम उठाए और कानूनी कार्रवाई तथा नियत प्रक्रिया का पालन किया जिससे अब एनपीए घटकर 18 लाख करोड़ रुपये रह गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
'मोदी सरकार ने चार लाख करोड़ रुपये फंसे कर्ज की वसूली की'

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur)( Photo Credit : फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा है कि मोदी सरकार (Modi Government) के वित्तीय संस्थानों में गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) में कमी लाने के प्रयास के कारण ऋण शोधन एवं दिवाला कार्यवाही के जरिए चार लाख करेाड़ रुपये की वसूली हुई है जो बड़ी उपलब्धि है. भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के 70वें सालाना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि 2014 में अपने पहले कार्यकाल में मोदी ने जब सत्ता संभाली थी तब एनपीए 52 लाख करोड़ रुपये था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: RMS कर्मचारियों के लिए आउटस्टेशन अलाउंस को लेकर हुआ बड़ा फैसला

सरकार के सख्त कदम से NPA में आई कमी
केंद्र सरकार (Central Government) के आदेश पर वित्तीय संस्थानों ने सख्त कदम उठाए और कानूनी कार्रवाई तथा नियत प्रक्रिया का पालन किया जिससे अब एनपीए घटकर 18 लाख करोड़ रुपये रह गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली सरकार ने बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों में फंसे कर्ज लाने के लिए प्रयास किए हैं. दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता के तहत फंसे कर्ज में से चार लाख करोड़ रुपये की वसूली एक बड़ी उपलब्धि है.

यह भी पढ़ें: LIC की इन कंपनियों में है बड़ी हिस्सेदारी, IPO के लिए करना होगा ये काम

ठाकुर ने कहा कि सरकार आधार होने पर पैन कार्ड (Pan Card) उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है. इसमें किसी अन्य दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट से अपील की कि वे अपने ग्राहकों से मुकदमेबाजी को खत्म करने को कहें और इस तरह सरकार की मदद करें.

Modi Government IBC Anurag Thakur Narendra Modi finance-minister IBBI
      
Advertisment