Uttar pradesh: बाढ़ से बेहाल वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर, देखें सैलाब का सितम

News Nation Bureau 20 September 2019, 12:57 PM

बाढ़ से बेहाल वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर,  में गंगा और यमुना नदियों के जलस्तर बढ़ने का सिलसिला जारी है. गंगा नदी ने मंगलवार की शाम ही खतरे का निशान को पार कर चुकी है. जबकि यमुना नदी खतरे के निशान से महज 6 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. फाफामऊ में गंगा नदी का जलस्तर 84.75 मीटर पहुंचा है और नैनी में यमुना नदी का जलस्तर पहुंचा 84.58 मीटर है. दोनों नदियों का डेंजर लेवल 84.734 मीटर है. नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद आई बाढ़ से कई मोहल्ले और तटीय इलाके जलमग्न हो गए हैं. लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

Follow us on News
TOP NEWS