/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/08/cctv-footage-94.jpg)
cctv footage ( Photo Credit : social media)
जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में बीते सप्ताह भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर हुए हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. हमले के दोषी संदिग्ध आतंकवादियों की सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें बुधवार को सामने आई हैं. लश्कर के आतंकियों की पहचान अबू हमजा, हदून और इलियास फौजी के रूप में हुई है. ये सभी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हैं. आपको बता दें कि एयरफोर्स पर आतंकियों के हमले में एक सैनिक शहीद हो गया था. वहीं चार घायल हो गए थे. सुरक्षा बलों ने जवानों को आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तीनों पाकिस्तानी आतंकियों की तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्होंने 4 मई 2024 को एयरफोर्स के काफिले पर हमला किया. इन तीन आतंकियों ने एयरफोर्स के काफिले पर हमला किया. ये लश्कर-ए-तैयबा (LET) ग्रुप से संबंधित बताए गए हैं. ये राजौरी पुंछ इलाके में सक्रिय हैं. तस्वीरें जो सामने आई हैं इनमें एक आतंकी पाकिस्तानी सेना का पूर्व कमांडो बताया गया है. इनमें एक तस्वीर अबू हमजा की बताई गई है. ये एलईटी का कमांडर है.
ये भी पढ़ें: विवादित बयान के बाद सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि 4 मई को आतंकवादियों ने तकनीक वालीं असॉल्ट राइफलों का उपयोग किया. इनमें संयुक्त राज्य अमेरिका निर्मित एम4 और रूस द्वारा निर्मित एके-47 को शामिल किया गया. यह घटना क्षेत्र में बड़ा हमला था.
10 लाख रुपए पुरस्कार का ऐलान
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस हमले को अंजाम देने वाले संदिग्ध आतंकियों मे से दो के स्केच भी जारी किए हैं. इनकी कद काठी की बात की जाए तो अबू हमजा मध्यम कद का है. उसका रंग गोरा बताया गया है. उम्र करीब 30 से 32 वर्ष बताई गई है. उसे पठानी लिबास में देखा गया. पुलिस ने उस पर 10 लाख रुपये के इनाम घोषित किया है. आपको बता दें कि आतंकियों ने शाइस्तार इलाके में वायुसेना के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में एयर फोर्स के जवान कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए. वहीं चार लोग घायल हो गए.
सर्च अभियान जारी
भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमले के बाद से सर्च अभियान जारी है. इससे पहले राजौरी के शादरा शरीफ इलाके में आतंकी हमला हुआ था. यहां पर एक मस्जिद के बाहर 40 वर्षीय सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर डाली गई.
Source : News Nation Bureau