IPL 2022 : आईपीएल में एबी डिविलियर्स का ये कीर्तिमान शायद ही कोई तोड़ पाएगा

News Nation Bureau 21 November 2021, 11:42 PM

आईपीएल 2022 की तैयारियां जारी हैं. बीसीसीआई की ओर से अब ये ऐलान भी कर दिया गया है कि आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही होगा. इस ऐलान के साथ ही दर्शकों में बेहद खुशी है. वैसे तो आईपीएल 2021 का पहला फेज भी भारत में ही खेला गया था, लेकिन उसमें दर्शकों की एंट्री नहीं हुई थी. साथ ही बाद में जब कोरोना वायरस का संक्रमण फैला तो इसे सस्‍पेंड कर दिया गया था और उसके बाद बीसीसीआई ने बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में कराया. अब भारत में कोरोना के केस कम हो रहे हैं और भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच जो सीरीज खेली जा रही है, वो 100 फीसदी दर्शकों के साथ हो रही है. ऐसे में माना जा चाहिए कि इस बार स्‍टेडियम में दर्शकों के बीच आईपीएल का आयोजन होगा. करीब दो साल बाद दर्शक देश और दुनिया के खिलाड़ियों को अपने सामने खेलते हुए देख पाएंगे. हालांकि इस बीच आईपीएल टीम आरसीबी को बड़ा झटका उस वक्‍त लगा, जब उनके स्‍टार खिलाड़ी और पूरी दुनिया में मिस्‍टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया. लेकिन आपको शायद जानकार हैरानी होगी कि एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में एक ऐसा कीर्तिमान रचा है, जो शायद की आने वाले वक्‍त में कोई तोड़ पाए.

Follow us on News
TOP NEWS