/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/10/char-dham-48.jpg)
Kedarnath Yatra Registration 2024( Photo Credit : social media)
Char Dham Yatra 2024: केदारनाथ धाम के कपाट आज पूरे विधि-विधान के साथ खुल गए. देश-विदेश के श्रद्धालु यहां पर पहुंचे हैं. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी यहां पर उपस्थित हुए. कपाट खुलने के ​पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. केदारनाथ धाम में यात्रियों के लिए आस्था पथ का निर्माण किया गया है. यमुनोत्री धाम के कपाट 10 बजकर 29 मिनट पर खोल दिए गए. कपाट खुलने के मौके पर हजारों की संख्या में देश विदेश के श्रद्धालु यमुनोत्री धाम पर मौजूद रहे. थोड़ी देर में गंगोत्री के कपाट भी खोल दिए जाएंंगे.
तय मुहूर्त के अनुसार, विधि-विधान और धार्मिक परंपरा के मुताबिक केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, प्रशासन, बीकेटीसी अधिकारी और स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कपाट को खोल दिया गया. यहां के मुख्य द्वार को खोल दिया गया है. इसके बाद गर्भ गृह का द्वार खोल दिया गया. गर्भ गृह में मुख्य पुजारियों ने पूजा पाठ की.
श्री केदारनाथ धाम के द्वार विधि विधान के साथ अभी से आगामी छः माह के लिए दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं बाबा की कृपा सभी भक्तों चरा चर पर सदेव बनी रहे।
🪔🛕
हर हर महादेव।🔱🙏🕉️#ShriKedarnath#Live 🚩 pic.twitter.com/2h0xJCbzAQ— श्री केदारनाथ (@ShriKedarnath) May 10, 2024
आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के दर्शन को लेकर देश-विदेश के श्रद्धालु उत्साहित रहते हैं. मई का माह केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का समय होता होता है. यहां बाबा केदारनाथ की विधिवत पूजा होती है. यहां पर पहुंचने के लिए श्रद्धालु एक कठिन सफर को तय करते हैं. खासकर बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा कठिन होती है. मगर भगवान की भक्ति की ताकत है जो इन्हें यहां तक आने की ताकत देती है. एक आकड़े के अनुसार, करीब आठ लाख श्रद्धालुओं ने यहां पर रजिस्ट्रेशन कराया है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us