/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/10/fire-delhi-shoes-factory-45.jpg)
ani( Photo Credit : Twitter)
दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में बीती रात एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते उसने जूता फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, आग रात 8 बजे लगी. आग फैक्ट्री के बेसमेंट ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर लगी। हालांकि, गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. मौके पर पहुंची दमकल की 30 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. वहीं, इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
फैक्ट्री में आग कैसे लगी?
इस अग्निकांड के संबंध में अग्निशमन अधिकारी एके मलिक ने कहा कि हमें रात 8.05 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. बेसमेंट, ग्राउंड और पहली मंजिल पर आग लगी है...आग कंट्रोल में है...किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 30 दमकल की गाड़िया मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि जूते की बनाने की फैक्ट्री है और हमने समय रहते ही आग पर काबू पा लिया है.
#WATCH दिल्ली: अग्निशमन अधिकारी एके मलिक ने कहा, "हमें रात 8.05 बजे आग लगने की सूचना मिली थी...बेसमेंट, ग्राउंड और पहली मंजिल पर आग लगी है...आग कंट्रोल में है...किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है...30 दमकल की गाड़िया मौके पर मौजूद हैं..." https://t.co/2ugTsog1xOpic.twitter.com/SJm42VzAxN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024
हालांकि फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि दिल्ली के फैक्ट्री एरिया में आग लगी हो, आए दिन यहां ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.
Source : News Nation Bureau