CSKvsKXIP : KXIP क्‍यों हारी मैच और CSK ने कैसे जीत लिया, जानिए 5 बड़े कारण

News Nation Bureau 05 October 2020, 11:41 AM

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को आईपीएल 2020 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे. चेन्नई ने यह लक्ष्य 17.4 ओवरों में बिना विकेट खोकर हासिल कर लिया. चेन्नई सुपरकिंग्‍स के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 87 रन और शेन वाटसन ने 83 रन बनाए. डु प्लेसिस ने 53 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा. वाटसन ने भी 53 गेंदों का सामना कर 11 चौके और तीन छक्के लगाए. दोनों नाबाद रहे. यह आईपीएल में रनों के लक्ष्य की पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है. पंजाब के लिए कप्तान लोकेश राहुल ने अपनी 63 रनों की पारी में 52 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया. निकलोस पूरन ने 13 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दे इसमें अहम भूमिका निभाई. चेन्नई के लिए शार्दूल ठाकुर ने दो विकेट लिए. लेकिन अब हम आपको बताते हैं कि किंग्‍स इलेवन पंजाब ये मैच क्‍यों हार गई और सीएसके ने इस मैच को कैसे जीत लिया. चलिए जानते हैं पांच बड़े कारण

#CSKvsKXIP #KXIP #IPL2020

Follow us on News
TOP NEWS