Parali: दिल्ली- NCR की हवा ने घोटा गला, लगातार जल रही पराली, 300 पार प्रदूषण

News Nation Bureau 18 October 2019, 06:02 PM

एक तरफ जहां दिल्ली एनसीआर में सांस लेना मुश्किल हो गया है. वहीं दूसरी ओर, पंजाब और हरियाणा में लगातार पराली जलाई जा रही है. पराली से निकले धुंए ने दिल्लीवालों के लिए सांस लेना मुश्किल कर दिया है. जिस कारण दिल्ली में प्रदूषण लेवल 300 के पार कर गया है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसान लगातार पराली जलाने में लग हुए है. किसान गेहूं की फसल के लिए खेतों से पराली साफ कर रहे हैं.

Follow us on News
TOP NEWS