/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/30/pm-modi-will-file-nomination-from-varanasi-lok-sabha-seat-76.jpg)
PM Modi Will File Nomination From Varanasi Lok Sabha Seat( Photo Credit : Social Media)
PM Modi Nomination: लोकसभा चुनाव में इस बार एनडीए ने 400 पार का आंकड़ा दिया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात को अपनी तमाम रैलियों और जनसभाओं में दोहरा भी रहे हैं. देश की 18वीं लोकसभा के लिए मतदान का दौर भी जोर पकड़ रहा है. दो चरण का मतदान हो चुका है. अब तीसरे चरण पर सबकी निगाहें टिकी हैं. वहीं लोकसभा की सबसे हॉट सीट यानी जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद खड़े होते हैं उसको लेकर भी लोगों में खासा उत्साह है. दो बार से पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार भी पीएम मोदी इसी सीट से अपना नामांकन भरेंगे. नामांकन की तिथि और वक्त का भी खुलासा हो गया है.
पीएम मोदी इस बार एक खाम मुहूर्त में वाराणसी सीट से अपना नामांकन फाइल करेंगे. इस दौरान सर्वार्थ सिद्धी योग भी बन रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर किसी पीएम मोदी अपना नॉमिनेशन फाइल कर रहे हैं और इस दिन कौन सा खास मुहूर्त है.
यह भी पढ़ें - क्या आरक्षण 2024 के चुनाव का सबसे अहम मुद्दा बन गया है? बहस तो इसी ओर कर रही इशारा
इस दिन नामांकन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन भरने की तिथि सामने आ चुकी है. पीएम मोदी मई महीने की 13 तारीख को वाराणसी से ही अपना नामांकन भरेंगे. नामांकन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का एक रोड शो होगा. इसके साथ ही वह बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के साथ पूजा-अर्चना भी करेंगे. पीएम मोदी के नामांकन के दौरान बीजेपी के शीर्ष नेता भी मौजूद रहेंगे. साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.
नामांकन का मुहूर्त और खास योग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को दोपहर 1.30 से 2.30 के बीच अपना नामांकन फाइल करेंगे. इस दिन सोमवार है यानी महादेव का दिन. इस दौरान नामांकन करने का जो मुहूर्त है वह सर्वाथ सिद्धी योग में है. ज्योतिशाचार्यों की मानें तो किसी भी शुभ काम के लिए ये वक्त अति उत्तम होता है. ये मुहूर्त मनोकामना पूरी करने वाला योग है. इसके अलावा सोमवार को जो तिथि है वह षष्ठी है ये दिन शिव और भक्ति का भी दुर्लभ संयोग बनाती है.
वाराणसी से पीएम मोदी का प्रदर्शन
वाराणसी सीट से दो बार लोकसभा चुनाव लड़ने वाले पीएम मोदी ने यहां न सिर्फ शानदार प्रदर्शन किया बल्कि रिकॉर्ड मतों से जीत हासलि की है. वर्ष 2014 में पीएम मोदी को कुल 581022 वोट मिले. इस दौरान उनके सामने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में थे. केजरीवाल को महज 209238 वोट से ही संतोष करना पड़ा. यानी ये चुनाव पीएम मोदी ने 3.7 लाख से ज्यादा वोट से जीता.
इसके बाद बीते लोकसभा चुनाव यानी 2019 में भी पीएम मोदी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. इस बार उन्होंने पिछले नतीजों से ज्यादा वोट हासिल किए, पीएम मोदी को 674664 वोट मिले.
Source : News Nation Bureau