कोरोना के बाद देश में टिड्डियों का आतंक, देखें स्पेशल रिपोर्ट

News Nation Bureau 29 May 2020, 05:08 PM

मोदी सरकार ने राजस्थान में पाकिस्तान से आए टिड्डी से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है और बोर्डर इलाके में हालात का जायजा लेने के लिए सरकार के तीन मंत्रियों का दल रविवार को प्रदेश का दौरा करेंगे. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अगुवाई में मंत्रियों का यह दल लोकस्ट यानी टिड्डियों के आतंक से प्रभावित राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के दौरे पर जा रहे हैं जिनमें जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शामिल होंगे. कैलाश चौधरी ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आने वाली टिड्डियों को मारने के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और इसके लिए यूके से अत्याधुनिक मशीनें मंगवाई जा रही है जो अगले तीन दिनों के भीतर ये मशीनें टिड्डी प्रभावित क्षेत्र जैसलमेर और बाड़मेर पहुंच जाएंगी.

#locustattacks #Pmmodi #locustattacksIndia

Follow us on News
TOP NEWS