The Third Gender : क्यों उनके जन्म खुश नहीं होते माता-पिता?

News Nation Bureau 30 September 2023, 05:15 PM

The Third Gender : समाज का वो तबका जिसके जन्म पर माता-पिता खुशी की जगह दुखी होते है, जिनके जन्म लेते ही उन्हें त्याग देते है, जो हर शहर में मिल जाते है, लेकिन कोई शहर उनका नहीं होता है, समाज आज भी उन्हें स्वीकारने में हिचकिचाते है, समाज के इस तमगे को ट्रांसजेंडर का कहा जाता है.

Follow us on News
TOP NEWS