नवनीत राणा को असदुद्दीन ओवैसी ने दिया चैलेंज, बोले- 15 सेकेंड नहीं लीजिए इतना टाइम

नवनीत राणा को असदुद्दीन ओवैसी ने दिया चैलैंज, बोले- 15 सेकेंड नहीं लीजिए इतना टाइम

नवनीत राणा को असदुद्दीन ओवैसी ने दिया चैलैंज, बोले- 15 सेकेंड नहीं लीजिए इतना टाइम

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Challenge to navneet Rana

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Challenge to navneet Rana ( Photo Credit : File)

Asaduddin Owaisi: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार बढ़ती जा रही है. बीजेपी सांसद नवनीत राणा का बयान अब तूल पकड़ रहा है. हैदराबाद में दिए उनके चैलेंज पर अब एआईएमआईएम का भी चैलेंज सामने आया है. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें चुनौती दी है. यही नहीं उन्होंने बीजेपी सांसद की ओर से दी गई मोहलत के बदले अपनी ओर से एक और वक्त भी बताया है. आइए जानते हैं ओवैसी ने क्या कहा. 

Advertisment

नवनीत राणा के चैलेंज पर क्या बोले ओवैसी
बीजेपी सांसद नवनीत राणा के 15 सेकेंड पुलिस हटा लो..वाली चुनौती पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा है कि नवनीत राणा को 15 सेकेंड की जगह 1 घंटा दे दीजिए, हम भी देखना चाहते हैं कि आखिर इस दौरान क्या हो सकता है. हम यहीं बैठे हैं. आप करिए, आपको करके दिखाना पड़ेगा. पीएम मोदी से कह दीजिए और 15 सेकेंड की जगह 1 घंटा ले लीजिए हम यहीं बैठे हैं. हमें किसी से डर नहीं लगता. 

यह भी पढ़ें - Waris Pathan: नवनीत राणा के ओवैसी भाइयों को चैलेंज पर AIMIM का पलटवार, जानें क्या बोले वारिस

मॉब लिंचिंग को लेकर कसा तंज
ओवैसी ने नवनीत राणा पर मॉब लिंचिंग की घटनाओं के बहाने तंज भी कसा. उन्होंने कहा 'जो करना चाहते हैं कर लीजिए. अखलाक के साथ जो किया या फिर मुख्तार के साथ जो हुआ यही सब करना चाहते हैं तो कर लें. हम किसी से डरते नहीं हैं.'

बता दें कि बुधवार को हैदराबाद में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में नवनीत राणा ने कहा था कि 15 सेकेंड के लिए पुलिस वालों को हटा दीजिए फिर देखना ओवैसी भाई कहां से आएंगे और कहां जाएंगे. 

नया नहीं है 15 मिनट का बयान 

दरअसल हैदारबाद की सियासत में 15 मिनट, 15 सेकेंड पर बयानबाजी कोई नई बात नहीं है. इससे पहले एआईएमआईएम के नेता और असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरउद्दीन भी ऐसा ही एक बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दिया जाए तो हम बता दें कि हम क्या कर सकते हैं. ऐसा ही एक बयान पार्टी के नेता वारिस पठान ने भी दिया था, जिसके बाद उन्होंने खुद को पुलिस के आगे सरेंडर भी कर दिया था.

Source : News Nation Bureau

BJP Lok Sabha Election 2024 navneet rana asaduddin-owaisi AIMIM Hyderabad News Akbaruddin Owaisi Navnit rana
      
Advertisment