Waris Pathan: नवनीत राणा के ओवैसी भाइयों को चैलेंज पर AIMIM का पलटवार, जानें क्या बोले वारिस पठान

Lok Sabha Election: बीजेपी सांसद नवनीत राणा के ओवैसी भाइयों को चैलेंज वाले बयान पर AIMIM ने किया पलटवार, जानें क्या बोले वारिस पठान

Lok Sabha Election: बीजेपी सांसद नवनीत राणा के ओवैसी भाइयों को चैलेंज वाले बयान पर AIMIM ने किया पलटवार, जानें क्या बोले वारिस पठान

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
AIMIM Varis Pathan Reaction On navneet rana Challenge

AIMIM Varis Pathan Reaction On navneet rana Challenge ( Photo Credit : Social Media)

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं की बयानबाजियां लगातार सुर्खियां बंटोर रही हैं. कभी सैम पित्रोदा के चलते कांग्रेस को बैकफुट पर आना पड़ा तो कहीं पारंपरिक सीट पर चुनौती मिलने से भड़के ओवैसी ब्रदर्स. जी हां भारतीय जनता पार्टी की अमरावती से सांसद  नवनीत राणा के एक बयान ने हैदराबाद का सियासी पारा हाई कर दिया है. यहां पर अपने भाषण में नवनीत राणा ने ओवैसी ब्रदर्स को खुले आम चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा कि 'अगर 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा लो, तो पता नहीं चलेगा ओवैसी भाई कहां गए.' उनके इस बयान के बाद अब एआईएमआईएम की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. 

Advertisment

AIMIM ने किया पलटवार
नवनीत राणा के बयान पर अब एआईएमआईएम की ओर से भी पलटवार किया गया है. पार्टी ने नवनीत राणा के बयान को लेकर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. एआईएमआईएम के नेता और प्रवक्ता वारिस पठान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा है कि चुनाव के दौरान इस तरह के बयानों से दो समुदाय में तनाव बढ़ सकता है. नवनीत राणा के ऐसे बयान पर चुनाव आयोग को तुरंत एक्शन लेना चाहिए. 

वारिस पठान ने ये भी कहा कि इस तरह का बयान अगर कोई एआईएमआईएम का नेता देता या वारिश पठान खुद देता तो अब तक जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाता. बता दें कि वारिस पठान भी 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो वाला बयान दे चुके हैं, इसके बाद उन्होंने खुद सरेंडर भी कर दिया था. यही नहीं 42 दिन तक वह जेल में भी रहे. हालांकि 10 साल तक यह केस चला और उन्होंने आखिर में जीत हासिल की. वारिस पठान ने इसी मामले का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव आयोग को नवनीत राणा के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए. 

क्या था नवनीत राणा का बयान
बुधवार को नवनीत राणा हैदराबाद में बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता के समर्थन में प्रचार करने पहुंचीं थीं. इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राणा को यह कहते सुना जा सकता है कि '15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों का पता नहीं चलेगा कि वह कहां से आए और कहां गए.'

नवनीत राणा यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा कि एक छोटा  (अकबरउद्दीन) और एक बड़ा भाई (असदुद्दीन) है, छोटा बोलता है 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो हम बताएंगे कि हम क्या कर सकते हैं, इसी छोटे भाई को मेरा कहना है कि आपको तो 15 मिनट लगेंगे हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे. इतनी देर के लिए पुलिस हटाई तो पता नहीं चलेगा छोटा और बड़ा भाई कहां है.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election 2024 hyderabad navneet rana asaduddin-owaisi AIMIM Navneet Rana Video Viral MP Navneet Rana On Owaisi
      
Advertisment