Weather: अपने साथ तबाही लेकर आया मानसून, 704 गांव पानी में डूबे

News Nation Bureau 27 June 2020, 09:48 AM

मानसून के असम (Assam) पहुंचने के बाद पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार और इस कारण बाढ़ की हालत ने विकराल रूप ले लिया है. राज्य के 16 जिलों के 704 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. राज्य में बाढ़ (Flood) से 2.53 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि इसमें एक और व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. राज्य में धेमाजी सार्वधिक प्रभावित जिला है और इसके बाद तिनसुकिया, माजुली और डिब्रूगढ़ भी बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.

#Monsoon #Weather #flood

Follow us on News
TOP NEWS