भारतीय सेना के उप प्रमुख नरवाने का चीन को करारा जवाब, कहा- ये 1992 वाला भारत नहीं

News Nation Bureau 28 August 2019, 11:17 AM

सेना के उप प्रमुख मनोनीत लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवाने ने मंगलवार को कहा कि अगर चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर 'विवादित क्षेत्र' में 100 बार अतिक्रमण किया है तो भारतीय सेना ने 200 बार ऐसा किया है.लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवाने ने दावा किया कि चीन ने डोकलाम गतिरोध के समय 'क्षेत्रीय दबंग' की तरह काम किया. फिलहाल पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, नरवाने ने कहा कि चीन को समझना चाहिए कि भारतीय सेना वैसी नहीं रही जैसी 1962 में चीन-भारत युद्ध के समय थी.

Follow us on News
TOP NEWS