मकर संक्रांति पर दान पुण्य के साथ भगवान सूर्य की पूजा का महत्व, पवित्र नदियों पर लगा भक्तों का तांता

News Nation Bureau 15 January 2020, 12:58 PM

देशभर में आज मकर संक्रांति श्रद्धा, उल्लास और पंरपरा के अनुसार मनाया जा रहा है. हालांकि, कई जगह इस कल भी मनाया गया. सूर्य भगवान को समर्पित इस त्योहार पर लोग नदियों में पवित्र स्नान करते हैं. मकर संक्रांति पर स्नान, दान के साथ भगवान सूर्य की पूजा का विशेष महत्व होता है. पंरपराओं  के अनुसार आज सूर्य उत्तरायण होता है और मकर राशि में प्रवेश करता है. इसी के साथ ही एक महीने से चला आ रहा खरमास का समाप्त होगा.

Follow us on News
TOP NEWS