New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/30/landslide-40.jpg)
Landslide ( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Landslide ( Photo Credit : File Photo)
Jammu Kashmir Landslide: देश के ज्यादातर राज्यों में गर्मी से हाल बेहाल है तो वहीं जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने लोगों की मुश्किल बढ़ाना शुरू कर दिया है. भारी बर्फबारी के चलते यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं भूस्खलन के चलते सूबे में तीन दर्जन से अधिक मकान ढह गए हैं. जबकि कई मकान गिरने के कगार पर पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक, बारिश और भूस्खलन के चलते बारामुला, किश्तवाड़ और रियासी जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज महाराष्ट्र और तेलंगाना में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, गृह मंत्री शाह का असम-गुजरात में संबोधन
किश्तवाड़ में भूस्खलन की चपेट में आए दर्जनभर घर
भारी बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में दर्जनभर घर भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं. जिससे उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों और आपदा प्रबंधन दल ने आपदा प्रतिक्रिया मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखा है. इस बीच एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पिछले चार दिनों से इलाके में हो रही भारी बारिश के चलते प्रशासन ने आपदा प्रतिक्रिया मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखा है. उन्होंने कहा कि संबंधित तहसीलदारों की रिपोर्ट में बताया गया है कि नागसेनी, मुगलमैदान और किश्तवाड़ इलाकों में लगभग एक दर्जन से ज्यादा घरों को भूस्खलन और बारिश से नुकसान हुआ है.
#WATCH | Kullu, Himachal Pradesh: Visuals of fresh snowfall at the Atal Tunnel in Rohtang. pic.twitter.com/J4u4CyLu0T
— ANI (@ANI) April 30, 2024
बंद किए गए स्कूल
इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को भी ज्यादातर इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. जिसके चलते कश्मीर में मंगलवार को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है. यही नहीं भारी बारिश के अलर्ट के चलते आज (30 अप्रैल) होने वाली कश्मीर की जूनियर असिस्टेंट की टाइप परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है. वहीं जम्मू-श्रीनगर हाईवे को लेकर अधिकारियों ने यात्रियों को मलबा साफ होने तक राजमार्ग पर न जाने और यात्रा से बचने की सलाह दी है.
#WATCH | Jammu & Kashmir: Several houses were damaged due to a landslide in Bedar village in the Mandi area of Poonch. pic.twitter.com/US8H9V4A6p
— ANI (@ANI) April 30, 2024
भूस्खलन से कटा जिला मुख्यालयों से संपर्क
घाटी के कई इलाकों में हुए भूस्खलन के चलते पहाड़ी एवं दूरदराज के कई क्षेत्रों की सड़कें टूट गई हैं और भूस्खलन के मलबे से सड़कें बंद हो गई हैं. जिसके चलते इन इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालयों से कट गया है. भूस्खलन के चलते किश्तवाड़ रेड अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते नदियां उभान पर हैं. जिसके चलते डोडा, रामबन और रियासी के गुलाबगढ़ में चार लोग नदी-नालों में बह गए, इनमें से दो के शव बरामद किए गए हैं. वहीं भूस्खलन, घर ढहने और फिसलन के चलते बस के खाई में गिरने से 22 लोग घायल हुए हैं इनमें 12 बच्चे भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Heat Wave Alert: यूपी से लेकर बंगाल तक जारी रहेगा लू का कहर, यहां हो सकती है बारिश
HIGHLIGHTS