'सिर्फ गरीबी हटाएंगे की माला जपती रहती थी कांग्रेस', महाराष्ट्र के माढा में बोले PM मोदी

PM Modi Rally in Madha: पीएम मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के माढा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले 60 साल से सिर्फ गरीबी हटाएंगे की माला जपती रहती थी लेकिन करती कुछ नहीं थी.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Rally in Madha

PM Modi Rally in Madha( Photo Credit : PM Modi YouTube)

PM Modi Rally in Madha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के बीच मंगलवार को महाराष्ट्र के माढा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपनी सरकार के दस सालों के कामकाज के बारे में बताया साथ ही कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये प्यार बहुत बड़ी ताकत होती है. इतनी बड़ी तादाम में माताएं बहनें आशीर्वाद देने आए हैं. पिछले दस साल में आपने जब से मुझे काम दिया है अपने शरीर का कण-कण और पल-पल आपकी सेवा में लगाया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Covishield Vaccine: कोविशील्ड वैक्सीन लगाने वालों की बुरी खबर! टीके से बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा! पहली बार कंपनी ने माना

गरीबी हटाएंगे की माला जपती रहती थी कांग्रेस- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के लोग, महाराष्ट्र के लोग, मोदी सरकार के दस साल और कांग्रेस सरकार के 60 साल में अंतर देख रहे हैं. जो कांग्रेस 60 साल पंचायत से लेकर संसद तक उन्हीं का राज था. विपक्ष तो था ही नहीं. उन्होंने जो काम 60 साल में नहीं किया वो आपके सेवक ने 10 साल में करके दिखाया है. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 60 साल में कांग्रेस के नेताओं के मुंह से सिर्फ एक की बात सुनी होगी गरीबी हटाएंगे. वो यही माला जपते रहते थे. उसके आगे कुछ नहीं करते थे. दस साल में इस देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में हमें सफलता मिली है.

'आज गरीब का बच्चा भूखा नहीं सोता'

पीएम मोदी ने कहा कि आज 80 करोड़ देशवासियों को उनकी थाली भरी हुई रहती है उनका चूल्हा जलता रहता है. उनका बच्चा भूखा नहीं सोता. पीएम मोदी ने कहा कि आपने मोदी को वोट देकर ये पुण्य काम को करने के लिए भेजा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब देश में मजबूत सरकार होती है तो उसका ध्यान वर्तमान के साथ ही भविष्य की योजनाओं पर भी होता है यही सोचकर आज बीजेपी सरकार रेल, एयरपोर्ट पर अभूतपूर्व खर्च कर रही है.

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Daughter: आलिया-रणबीर की हैप्पी फैमिली वीडियो वायरल, राहा की क्यूटनेस ने जीते दिल

60 साल में खेतों तक पानी नहीं पहुंचा पाई कांग्रेस- मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक बहुत बड़े नेता यहां चुनाव लड़ने के लिए आए थे. कहते हैं कि तब उन्होंने डूबते सुरज की शपथ लेकर कहा था कि यहां सूखे से प्रभावित क्षेत्रों तक पानी पहुंचाएंगे. क्या उन्होंने पानी पहुंचा. अब उनको सजा देने का समय आ गया है. पीएम ने कहा कि विदर्भ और मराठवाड़ा को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाने का ये पाप सालों साल होता रहा है. कांग्रेस को 60 साल तक देश ने काम करने के मौका दिया. 60 साल में दुनिया के देश पूरी तरह से बदल गए लेकिन 60 साल में कांग्रेस खेतों तक पानी तक नहीं पहुंचा पाई.

ये भी पढ़ें: China: कोरोना की पहली वैक्सीन बनाने वाला वैज्ञानिक भ्रष्टाचार के आरोप में फंसा, चीन ने की सख्त कार्रवाई

'हर घर तक पानी पहुंचाना मेरे जीवन का बड़ा लक्ष्य'

पीएम मोदी ने कहा कि हर खेत में पानी पहुंचाना, हर घर तक पानी पहुंचाना मेरे जीवन का बहुत बड़ा मिशन है. 2014 में सरकार बनने के बाद मैंने पूरी शक्ति इन सिंचाई परियोजनाओं पर लगा दी. आज कांग्रेस की लटकाई 100 परियोजनाओं में से 63 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं. दस साल जब रिमोर्ट कंट्रोल वाली सरकार चलती थी तब यहां के कद्दावर नेता देश के कृषि मंत्री थे, यहां के कद्दावर नेता जब दिल्ली में राज करते थे, तब गन्ने का एफआरपी 200 रुपये थे और आज मोदी के सेवा काल में गन्ने का एफआरपी 340 रुपये क्विंटल है.

PM Modi in Maharashtra 2024 Lok Sabha election PM Modi Maharashtra Rally Lok Sabha Election 2024 PM Modi Rally in Madha PM modi PM Narendra Modi pm-modi-rally
      
Advertisment