Punjab Congress Crisis: पंजाब कांग्रेस में होने वाली है दो फाड़, बगावत कर अलग हो सकते हैं सिद्धू

News Nation Bureau 16 July 2021, 08:40 AM

पंजाब में सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी में जारी किचकिच खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब कांग्रेस (Punjab congress) का अध्यक्ष बनाए जाने की खबर पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) की नाराजगी के बाद सिद्धू खेमा अलर्ट हो गया है. अब नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी से पहले पंजाब कांग्रेस दो-फाड़ होने की कगार पर पहुंच गया है. चंडीगढ़ में सिद्धू के साथ 5 मंत्रियों और करीब 10 विधायकों की अहम बैठक हुई. चंडीगढ़ के सेक्टर-39 स्थित पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कैप्टन विरोधी सुखजिंदऱ रंधावा के घर बैठक हुई. बैठक के बाद सिद्धू पार्टी के अन्य नेताओं चरणजीत सिंह चन्नी, परगट सिंह और तृप्त राजिंदर बाजवा के साथ सुखजिंदर सिंह के घर से निकल गए हैं#PunjabCongresscrisis #CaptAmarindersingh #NavjotSinghSidhu

Follow us on News
TOP NEWS