दिल्ली में डेंगू के 22 और मलेरिया के 38 ही मामले सामने आए : डॉ. केके अग्रवाल

News Nation Bureau 27 July 2020, 09:56 PM

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व चेयरपर्सन डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल के बेड में इलाज की मांग मानसून की सीजन में ज्यादा बढ़ जाती है. हालांकि, अभी तक राजधानी दिल्ली में डेंगू के 22 और मलेरिया के 38 ही मामले सामने आए हैं, लेकिन बारिश बढ़ने के साथ इनकी संख्या में इजाफा संभव है. खासतौर पर तब जब डेंगू में पीड़ित व्यक्ति का खून पतला होता है और करोना से पीड़ित मरीज का खून मोटा लिहाजा, अगर डेंगू और मलेरिया में काबू पाने में हल्की सी भी चूक हुई तो महामारी के दौर में मृत्यु दर बढ़ सकती है.

Follow us on News
TOP NEWS