लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने वोट डालकर लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के रण में उतरी अन्य तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी अपना वोट दिया है. इनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई समेत अन्य का नाम शामिल है. देशभर के इन तमाम बड़े नेताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग करते कुछ खास तस्वीरें सामने आई है, चलिए देखें...
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर Lok Sabha Elections 2024 के लिए अपना वोट डाला, देखें तस्वीरें...
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से भाजपा उम्मीदवार, शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार ने सीहोर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
Source : News Nation Bureau