पश्चिम बंगाल: अल्पसंख्यक स्कूलों में डाइनिंग हॉल बनाने का आदेश, बीजेपी ने कहा- बांटने की राजनीति कर रही है ममता सरकार

News Nation Bureau 28 June 2019, 05:40 PM
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच एक और मामले को लेकर विवाद छिड़ गया है. इस बार विरोध ममता बनर्जी की सरकार के एक आदेश को लेकर हो रहा है. दरअसल टीएमसी सरकार का आदेश है कि सहायता प्राप्त स्कूलों में मिड डे मिल के लिए डाइनिंग हॉल बनाए जाएं लेकिन केवल उन स्कूलों में जहां 70 फीसदी से अधिक अल्पसंख्यक बच्चे पड़ते हैं. पश्चिम बंगाल सरकार के इस आदेश का अब बीजेपी विरोध कर रही है. टीएमसी पर बांटने की राजनीति का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, धर्म के आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है. ममता बनर्जी का फैसला ठीक नहीं है.
Follow us on News
TOP NEWS