Amazon Great Summer Sale 2024: इस तारीख से शुरू होने जा रही है साल की दूसरी बड़ी सेल, यहां चेक करें ऑफर्स और डील्स

Amazon India की मोस्ट अवेटेड Great Summer Sale शुरू होने वाली है. इस सेल में ग्राहकों को कई रोमांचक ऑफर्स और छूट मिलेगी. अमेजन की वेबसाइट और ऐप पर इस समर सेल के ऐड देखने को मिल रहे हैं.

Amazon India की मोस्ट अवेटेड Great Summer Sale शुरू होने वाली है. इस सेल में ग्राहकों को कई रोमांचक ऑफर्स और छूट मिलेगी. अमेजन की वेबसाइट और ऐप पर इस समर सेल के ऐड देखने को मिल रहे हैं.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
amazon

amazon( Photo Credit : social media)

Amazon India की मोस्ट अवेटेड Great Summer Sale शुरू होने वाली है. इस सेल में ग्राहकों को कई रोमांचक ऑफर्स और छूट मिलेगी. अमेजन की वेबसाइट और ऐप पर इस समर सेल के ऐड देखने को मिल रहे हैं, जिसके बाद लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है. खास बात ये है कि, ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इस सेल के लिए एक माइक्रोसाइट लॉन्च की है, जो इस सेल का प्रीव्यू मुहैया कराती है. इस माइक्रोसाइट के जरिए आप पता कर सकते हैं, कि आपको सेल में स्मार्टफोन और लैपटॉप से ​​लेकर घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स तक हर श्रेणी में शानदार ऑफर मिलेंगे.

Amazon Great Summer Sale: तारीख

Advertisment

अमेजन ग्रेट समर सेल 2 मई, दोपहर से शुरू होगी. हालांकि, प्राइम ग्राहकों के लिए बिक्री आधी रात को ही शुरू हो जाएगी. 

चलिए आपको बताते हैं कि, माइक्रोसाइट ग्राहकों को मिलने वाली छूट कैसी हो सकती है:

  • स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40% तक की छूट
  • लैपटॉप पर 40% तक की छूट
  • हेडफोन पर 75% तक की छूट
  • स्मार्टवॉच पर 70% तक की छूट
  • टैबलेट पर 70% तक की छूट
  • अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर 75% तक की छूट
  • बरतन और घरेलू उपकरणों पर 70% तक की छूट
  • एयर कंडीशनर पर 55% तक की छूट
  • टीवी पर नो-कॉस्ट ईएमआई
  • रेफ्रिजरेटर पर 55% तक की छूट
  • टॉप रेटेड टीवी पर 65% तक की छूट
  • एलेक्सा और फायर टीवी डिवाइस पर 45% तक की छूट

इनके अलावा, अमेजन इंडिया अमेजन कूपन, सैंपल मेनिया, कैशबैक रिवार्ड्स, प्री-बुक, बाय मोर सेव मोर और अमेजन कॉम्बो के रूप में अतिरिक्त ऑफर्स और डिसकाउंट भी दे रहा है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आगामी बिक्री के दौरान "पॉकेट-फ्रेंडली स्टोर्स" की भी मेजबानी करेगा, जिसमें 99 रुपये से कम के स्टोर, 199 रुपये से कम के स्टोर, 299 रुपये से कम के स्टोर और 499 रुपये से कम के स्टोर शामिल होंगे.

इसके अलावा, खरीदारों को 8pm डील स्टोर, ग्रैंड ओपनिंग डील आदि जैसे डील स्टोर्स में से चुनने का ऑप्शन भी मिलेगा. 

बैंक डिस्काउंट

ग्रेट समर सेल के दौरान अमेजन इंडिया ICICI बैंक, BoB और OneCard क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% तत्काल छूट भी देगा.

Source : News Nation Bureau

smartphones laptops home appliances electronics discounts Amazon Great Summer Sale
Advertisment