Weather Forecast: दिल्ली समेत इन राज्यों में बढ़ेगी गर्मी, कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी बारिश, ऐसा रहेगा मौसम

Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में गर्मी का सितम जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से लू की स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Weather Update

Weather Update( Photo Credit : Social Media)

Weather Update: पहाड़ी राज्यों को छोड़कर देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी सितम ढा रही है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार तक देश के पूर्वी और दक्षिण प्रायद्वीपीय भाग में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है.  मौसम विभाग की मानें तो 30 अप्रैल से गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर लू की स्थिति बनी रहेगी. जबकि ओडिशा के कुछ स्थानों पर और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थित बनी रहने का अनुमान है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: PM मोदी की आज कर्नाटक में बैक टू बैक चार रैलियां, कासगंज में अमित शाह की तो बरेली में सीएम योगी की जनसभा

देश के इन इलाकों में चलेगी लू

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार, झारखंड, तेलंगाना, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और  तमिलनाडु के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है. वहीं रविवार और सोमवार को कोंकण और गोवा में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. जबकि 28-30 अप्रैल के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भी लू चलने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी, गृह मंत्री शाह और CM योगी की रैलियों से लेकर IPL मुकाबलों तक, दिनभर चर्चा में रहेंगी ये खबरें

पंजाब-हरियाणा में आंधी बारिश का अनुमान

उधर मौसम विभाग ने झारखंड के अधिकांश इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने का अनुमान है. वहीं सोमवार (29 अप्रैल) को कोल्हान, संथाल और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. रविवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में आंधी, बिजली के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के लिए बेहद लकी रहेगा आज का दिन, सूर्य देव की बरसेगी कृपा

बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में बर्फबारी

उधर पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के अलावा टिहरी चमोली और रुद्रप्रयाग में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया. वहीं बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में बर्फबारी होने से मौसम एक बार फिर से ठंडा हो गया. इसके बाद अधिकतम तापमान तीन से छह डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. वहीं रविवार को देहरादून में आंशिक तौर से बादल छाए रहेंगे. जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून , चमोली और पिथौरागढ़ में कुछ स्‍थानों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओले गिरने की भी संभावना है. जबकि ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने की संभावना है.

HIGHLIGHTS

  • देश के कई राज्यों में लू चलने की संभावना
  • पहाड़ों पर बारिश के साथ बर्फबारी का अनुमान
  • कई राज्यों में आंधी के साथ हो सकती है बारिश
Weather Forecast update Today Weather Forecast today weather update Weather Update weather update today Delhi NCR Rain Today UP Weather Today
      
Advertisment