17th Loksabha: सबसे पहले पीएम मोदी ने ली शपथ, देखें सांसद नरेंद्र मोदी की शपथ

News Nation Bureau 17 June 2019, 01:42 PM
संसद सत्र से पहले विपक्षी दलों संग सर्वदलीय बैठक के बाद सोमवार को 17वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया. इस सत्र में तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही बजट भी पारित किया जाएगा, वहीं सरकार के प्रमुख एजेंडे तीन तलाक सहित 10 महत्वपूर्ण विधेयक भी शामिल रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार अपना पहला बजट पांच जुलाई को संसद में पेश करेगी. संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा- आज से एक नया सत्र शुरू हो रहा है, इस सत्र के शुरुआत के साथ नई उम्मीदें और सपने हैं. आजादी के बाद से इस लोकसभा चुनाव में सबसे अधिका महिला मतदाता और सांसद देखी गई.
Follow us on News
TOP NEWS