चीन ने इथोपियन एयरलाइंस दुर्घटना के बाद सभी Boeing 737 MAX 8 विमानों की सेवाएं रोकीं

News Nation Bureau 11 March 2019, 01:41 PM
चीन ने सोमवार को सभी Boeing 737 MAX 8 जेट की सेवाओं को इथोपियाई एयरलाइंस के इसी मॉडल के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रोकने का आदेश दिया है. 'CNN' की रिपोर्ट के अनुसार, 'चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा खतरों के प्रति शून्य सहिष्णुता की अपनी नीति के तहत कुछ समय के लिए सभी घरेलू Boeing 737 MAX 8 विमानों के परिचालन को रोका जा रहा है.' उन्होंने कहा कि वह विमानों को फिर से उड़ान भरने की अनुमति देने से पहले सुरक्षा संबंधी मुद्दों की पुष्टि करने के लिए Boeing और अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन से संपर्क करेंगे.
Follow us on News
TOP NEWS