गुजरात विधानसभा चुनाव: पहले चरण में हुई 68% वोटिंग

News Nation Bureau 09 December 2017, 11:36 PM
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 19 जिलों की 89 सीटों पर पिछले चुनाव के मुकाबले कम मतदान हुआ। गुजरात के उप-चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने चुनाव खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण में अभी तक 68 फीसदी मतदान हुआ है। पिछले चुनाव में यह आंकड़ा 70.75 फीसदी था। चुनाव आयोग के मुताबिक, कच्छ जिले में 63 फीसदी, सुरेंद्रनगर में 75, मोरबी में 75, राजकोट में 70, जामनगर में 65, भरुच में 71, नर्मदा में 73, खेड में 73, पोरबंदर में 60, देवभूमि द्वारका में 63 जबकि गिर सोमनाथ में 70 फीसदी मतदान हुआ।
Follow us on News
TOP NEWS