कोरोना के मामले में ब्राजील-अमेरिका से भी आगे न निकल जाए भारत

News Nation Bureau 25 July 2020, 07:31 PM

भारत में अब कोरोना वायरस के रोजाना करीब 50,000 केस सामने आने लगे हैं. सरकार का अनलॉक, मजदूरों का पलायन और बढ़ती टेस्‍टिंग रेट से ये भयावह आंकड़े सामने आ रहे हैं. विश्‍व में ब्राजील और अमेरिका के बाद भारत का तीसरा स्‍थान है, लेकिन आगे की डर और कठिन है. दिल्‍ली और मुंबई जैसी जगहों पर कोरोना का दूसरा अटैक आने का खतरा है. 

Follow us on News
TOP NEWS