Maharashtra: महाराष्ट्र में मंदिर खोले जाने पर राज्यपाल और उद्धव ठाकरे में टकराव

News Nation Bureau 13 October 2020, 03:00 PM

महाराष्ट्र में मंदिर खोलने जाने को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच में टकराव दिख रहा है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से नवरांत्र और त्यौहारों को देखते हुए राज्य में मंदिर खोलने के लिए कहा था और पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पत्र के जवाब में कहा है कि सरकार धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर तो विचार कर रही है लेकिन जैसे एकदम लॉकडाउन करना गलत था वैसे एकदम अनलॉक करना भी गलत होगा। साथ में उद्धव ठाकरे राज्यपाल को यह भी कह दिया कि उन्हें हिंदुत्व का सर्टिफिकेट राज्यपाल से लेने की जरूरत नहीं है.

#maharashtra #UddhavThackeray #MaharashtraGovernor

Follow us on News
TOP NEWS