दिल्ली में 1000 से ज्यादा जर्जर इमारतों का जमावड़ा, किसी भी समय गिर सकती हैं, हो सकता है बड़ा हादसा

News Nation Bureau 15 September 2021, 11:40 AM

राजधानी में एक बार फिर एक इमारत गिरने से दो मासूम बच्चों को काल निगल गया। अब इन मासूम की मौत का जिम्मेदार कौन है यह तो न्यायालय तय करेगा, लेकिन हर साल होने वाली इन घटनाओं के बाद भी निगम से लेकर प्रशासनिक अधिकारी कोई सबक नहीं लेते हैं। हर बार बस ठोस कार्रवाई का आश्वासन मिलता है, लेकिन मामला ठंडा होने के बाद बात आई गई हो जाती है। यही वजह है कि हर साल मानसून के दौरान या उसके बाद इमारतें ढह जाती हैं। इससे जर्जर इमारतों की पहचान करने वाली व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होते हैं।

#dilapidatedbuildings #Delhibuildingcollapse #MCD

Follow us on News
TOP NEWS