Madhya pradesh: देखिए कैसे सैलाब के कहर से जूझ रहे हैं लोग, तस्वीरे देख कांप जाएगी आपकी रूह

News Nation Bureau 27 August 2019, 04:19 PM

 नर्मदा नदी (Narmada River) पर गुजरात की सीमा (Border of Gujrat State) पर बने सरदार सरोवर बांध के लगातार बढ़ते जलस्तर ने हजारों परिवारों के जीवन को संकट में डाल दिया है. यहां खेत, मकान, दुकान धीरे-धीरे पानी के जद में आते जा रहे हैं. नर्मदा बचाओ आंदोलन ने इसके खिलाफ नर्मदा चुनौती सत्याग्रह शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी रहने से नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वहीं दूसरी ओर गुजरात सरकार द्वारा पानी की निकासी न किए जाने से बांध का जलस्तर 133. 5 मीटर को पार कर गया है. इसके चलते बांध का पानी अलिराजपुर, धार और बड़वानी के गांवों तक पहुंच रहा है.

Follow us on News
TOP NEWS