Madhya Pradesh: अल्पमत में कांग्रेस, देखें नरोत्तम मिश्रा का Exclusive Interview

News Nation Bureau 12 March 2020, 03:09 PM

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 22 विधायकों के इस्‍तीफे के बाद अब सबकी नजर 16 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र पर टिक गई हैं. स्‍पीकर के पास विधायकों के इस्‍तीफे पर विचार करने के लिए 7 दिन यानी 17 मार्च तक का समय है. उससे पहले स्‍पीकर इस्‍तीफे पर फैसला ले सकते हैं. स्‍पीकर के फैसले के बाद ही राज्‍यपाल इस मामले में दखल देंगे. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, 16 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्‍यपाल का अभिभाषण होगा. स्‍पीकर ने बागी विधायकों का इस्‍तीफा मंजूर नहीं किया या कोई तकनीकी पेंच फंसाया तो विधायक कोर्ट भी जा सकते हैं. 

#MadhyaPradesh #Narottammishra #kamalnath 

Follow us on News
TOP NEWS