Parliament Winter Session Live:ये बिल शरणार्थियों की यातना के अंत का बिल हैः अमित शाह

News Nation Bureau 09 December 2019, 11:00 PM

आज संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में नागरकिता संशोधन बिल पेश किया गया.नागरिकता संशोधन बिल पर बहस के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बिल में किसी के साथ अन्याय होने की बात पूरी तरह से गलत है. किसी के साथ अन्याय होने का आरोप गलत और निराधार है. नागरिकता बिल हमारे घोषणा पत्र के मुताबिक है. इस बिल के लागू होने के बाद 70 सालों से जिन्हें न्याय नहीं मिला उन्हें नागरिकता बिल से न्याय मिलेगा. अमित शाह ने कहा कि भारत ने शरणार्थियों को हमेशा स्वीकार किया है. भारत ने न सिर्फ उन्हें सम्मान दिया बल्कि ऊंचे पदों तक भी पहुंचाया है. इसके विरोध में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा हम इस बिल के खिलाफ नहीं जाएंगे लेकिन पहले आप उचित कानून तो लेकर आएं.

Follow us on News
TOP NEWS