बच्चे हो रहे हैं Heatstroke का शिकार, इन तरीकों से रखें उनका ख्याल

News Nation Bureau 24 May 2022, 07:51 PM

तापमान 40 डिग्री सेल्शियस से ऊपर पहुंच रहा है. ऐसे में तेज धुप से बचाव करना बेहद जरूरी है. इस तेज धुप में बॉडी को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. खासतौर से छोटे बच्चों को धूप और हीट स्ट्रोक से बचाकर रखें. पिछले कुछ दिनों में बीमार बच्चों की संख्या काफी ज्यादा आ रही है जो हाई फीवर, डायरिया या डिहाइड्रेशन की वजह से बीमार हैं. ऐआज कल बच्चों को हीटस्ट्रोक काफी आसानी से हो जारहा है. तो चलिए बताते हैं कि इस गर्मी आप अपने बच्चों को कैसे बचा सकते हैं इस तपती धूप से.

#health #newsnation #heatstroke

Follow us on News
TOP NEWS